लोगो को Royal Enfield से भी ज्यादा पसंद आ रही ये बाइक, देखें डिटेल्स

Mayur Gawhade
4 Min Read

Jawa 42: अगर आप भी अपने लिए एक नयी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं जो लोगो में आपकी इज्जत और बढ़ा दें और Royal Enfield जैसी चमक धमक भी दे, तो ये बाइक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। हम आपको बताने वाले हैं Jawa 42 क्रूजर बाइक के बारे में जो की पावरफुल इंजन, धांसू डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स से लेस एक दमदार बाइक हैं, इसकी कीमतो के बारे में भी आपको बताएगे।

मॉडर्न फीचर्स के साथ Jawa 42

Jawa 42 बाइक काफी मस्त एडवांस फीचर्स से लोडेड क्रूजर बाइक हैं, इसमें डिजिटल डिस्प्ले वाला राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल चैनल ABS, फ्यूल इंजेक्शन, LED टेललाइट, single pod instrument cluster, विंटेज स्टाइल वाली स्पीडोमीटर व फ्यूल गेज,और टाइम और डेट देखने के लिए भी मीटर में ऑप्शन हैं।

डिज़ाइन चुरा लेगा दिल

Jawa 42 क्रूजर बाइक का डिज़ाइन काफी हद तक रॉयल एनफील्ड को टक्क्र देता हैं, एक बड़ा फ्यूल टैंक, क्रोम बेज़ेल वाला गोल हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार और फ्लैट बेंच सीट जैसे एलिमेंट इसे एक क्लासिक बाइक बना देते हैं। बैंक में सेफ्टी के लिए अलॉय व्हील्स वो भी ट्यूबलेस टायर्स के साथ मिलते हैं। फ्रंट में 280 mm और रियर में 153 मिमी के डिस्क ब्रेक सुविधा मिल जाती है।

दमदार इंजन देगा हमेशा साथ

Jawa 42
Jawa 42

इस पावरफुल क्रूजर बैंक को और तगड़ा बनाने का काम इसका 293 CC का लिक्विड कूल इंजन करता हैं। यह एक 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन हैं जो की 27.32 bhp की पावर और 28.84 Nm का टॉर्क बनाता हैं। चाहे सड़को पर डेली रूटीन फॉलो करना हो या फिर पहाड़ो पर लंबी जर्नी अभी तरह से सफर में ये आपका साथ देगा।

भारत में कीमत

जावा 42 एक काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रूजर बाइक है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये के आसपास रहती है। रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को टक्क्र देती ये क्रूजर उससे थोड़ी सस्ती हैं लेकिन फील उतना ही मिल जाता हैं।

सस्ते में ऐसे खरीदे Jawa 42 बाइक

अगर आपका बजट थोड़ा कम है लेकिन आप भी एक JAWA 42 अपने चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट्स पर सेकेंड हैंड बाइक के लिए ऑफर चेक कर सकते हैं। तब आपको यह बाइक 1 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच में मिल सकती है। इसके लिए आप Olx, Quickr, BikeDekho जैसी साइट को देख सकते हैं।

यह भी पढ़े –

200 KM की दमदार रेंज के साथ पेश है, Moto की इलेक्ट्रिक बाइक सबका पसंदीदा मात्र इतनी कीमत

सिर्फ 1 लाख में Toyota की SUV को अपना बनाये बस करना होगा ये काम देखे डिटेल्स

ये 3 SUV आने वाले समय में करेगी राज, कोई नहीं होगा टक्कर में, देखें डिटेल्स

Yamaha की ये बाइक अपने लवली डिज़ाइन से चुरा लेती हैं लड़को का दिल, देखें फीचर्स और कीमत

नये अपडेटेड वर्जन और Advance फीचर्स के साथ लांच होगी Mahindra की भोकाली लुक वाली बोलेरो

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment