Honda WR-V कार दे रही नाचने वाला धांसू परफॉरमेंस, इसके सिस्टम ने मचाई मार्केट में खलबली

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda WR-V

Honda WR-V : भारत में आज के समय में बहुत से लोग अपने लिए किसी अच्छे से कार की तलाश करते रहते है ताकी वो अपनी लाइफ को फुल इंज्वॉय कर सके आज के समय में बहुत लोगों का सपना होता है वो अपने लिए एक अच्छी सा फोर व्हीलर कार ले ताकी अपने फैमिली के साथ फुल इंज्वॉय कर सके अगर आप भी ऐसा सोचते है तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि Honda WR-V कार भी आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है तो चलिए इस कार से जुड़ी कुछ खास जानकारी आप तक शेयर करते है ।

Honda WR-V
Honda WR-V

Honda WR-V Features

कार में मिलने वाला फीचर्स हमे कार को चलाते समय बहुत ज्यादा काम आते है इस कार में भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए है जो कार को सबसे अलग बनाती है। इस कार में मिलने वाला फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,होंडा डब्ल्यूआर-वी में सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,ऑटो हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे कई और फीचर्स भी मिलते हैं जो ड्राइविंग के लिए बहुत ज्यादा सुरक्षित बनाता है

Honda WR-V Engine

किसी भी कार या बाइक में सबसे बढ़िया परफोर्मेस दिलवाने में उसमें उपलब्ध इंजन हमे बेहतरीन अनुभव देता है इस कार में दो इंजन वेरिएंट दिया गया है. पेट्रोल इंजन: यह 1.2 लीटर का i-VTEC इंजन के साथ आता है जिसकी क्षमता 1199 cc का पॉवर जेनरेट करता है यह इंजन 6000 rpm पर 90 PS की पावर और 4800 rpm पर 110 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

डीजल इंजन: यह 1.5 लीटर का i-DTEC इंजन के साथ आता है जिसकी क्षमता 1498 सीसी तक है यह इंजन 3600 rpm पर 100 PS की पावर और 1750 rpm पर 200 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है ।

Honda WR-V Price

Honda WR-V
Honda WR-V

इस Honda WR-V car की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से लगभग 9.25 लाख रुपये है. हालांकि, यह कीमत चुने गए वेरिएंट और आपके शहर पर निर्भर करती है इस कार को खरीदते समय इसमें कई तरह के टैक्स भी शामिल है कार में कई तरह के वैरिएंट उपलब्ध है जो आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है इसकी बुकिंग आप होंडा के एक्स शोरूम से करवा सकते है.

यह भी पढ़े :

बढ़ाओ अपनी collage में इज़्ज़त KTM Duke के साथ, इसे देख पब्लिक का आया दिल, देखे और लपक ले

बड़ा खुलासा! इस दिन लॉन्च हो सकती है New Renault Duster 7-सीटर मॉडल, जानें खासियत

Fortuner को कड़ी टक्कर दे रही है New Mahindra Bolero, डैशिंग लुक देख दीवाने हो जायेंगे आप

झोलाछाप लोगों की पहली पसंद बनी New Mahindra Bolero, फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment