Honda CB Shine: दिग्गज टू व्हीलर निर्माता Honda की तरफ से आने वाली नंबर 1 कम्यूटर बाइक Honda CB Shine को खरीदने की कई लोगो की चाहत रहती हैं लेकिन कम बजट के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते। लेकिन फ़िलहाल यह बाइक आप सिर्फ 25 हाजर के बजट में खरीद पायेगे, इसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं।
दमदार इंजन पावर वाली बाइक
Honda CB Shine अपने सेगेमेंट की काफी पॉपुलर बाइक हैं जिसमे आपको 123.94 cc का BS6 इंजन मिलता हैं जो की 7500 rpm पर 10.74 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 6000 rpm पर 11.00 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है।
60 km का मस्त माइलेज
Honda की यह बाइक इसके माइलेज के कारण भी काफी पसंद की जाती हैं क्युकी इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का बढ़िया माइलेज मिल जाता हैं। रोज मर्राह की जिंदगी में यह बाइक काफी कारगर हैं।
बाइक की मस्त डिज़ाइन और फीचर्स
फ्रंट प्रोफाइल में आपको क्रोम हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक जो की काफी अट्रैक्टिव हैं देखने को मिल जाता हैं, वही ब्राइट टेललाइट का उपयोग किया गया है। राइडर के लिए आरामदायक चौड़ी सीट और हैंडलबार काफी अच्छी पोजीशन में मिलता हैं। वही बाइक में डिजिटल मीटर, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील्स, हेडलाइट ऑन का इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
शोरूम कीमत
अगर आप शोरूम से एक नयी Honda CB Shine खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 1 से 1.10 लाख रूपए के बीच का खर्चा बैठता हैं लेकिन अगर आपका बजट कम हैं तो आपको इसे सेकंड हैंड खरीद लेना चाइये।
सिर्फ 25 हजार में खरीदें
Quikr वेबसाइट पर फ़िलहाल एक 2021 मॉडल की Honda CB Shine को लिस्ट किया गया हैं जिसे ओनर के द्वारा सिर्फ 24,500 रूपए में बेचा जा रहा हैं। दोस्तों बाइक को सिर्फ 21,000 km ही चलाया गया हैं और कंडीशन भी ठीक ठाक हैं। आप यहाँ से 25 हजार के बजट में बाइक खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Apache की ये स्टाइलिश बाइक यहाँ मिल रही सिर्फ 42 हजार में, जल्दी करें
मात्र 4 हजार के आशन क़िस्त पर आज ही लाये TVS की ये स्टाइलिश बाइक देखे EMI प्लान
32 हजार में ये चका चक Pulsar हो जाएगी आपकी, जल्दी देखिये डिटेल्स
Husqvarna Svartpilen 250 में मिलेगा आपको एडवांस्ड फीचर्स, इंजन तथा परफेक्ट डिजाइन जाने इसके कीमत..?
Bajaj चेतक को देने टक्कर, आ गया नया इल्क्ट्रिक स्कूटर, 143Km की रेंज और प्रीमियम फीचर के साथ