एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G : हौंडा अपना हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर को इण्डिया में लॉन्च कर दिया है इस स्कूटर में व्हाइट, ब्लैक ग्रे,Yellow कलर शामिल है. हौंडा के स्कूटर को भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, होंडा इस मामले में बहुत आगे भी निकल चुका है. इसी को देखते हुए होंडा की न्यू स्कूटर हौंडा एक्टिवा 6G को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद आने लगा है इंडिया मार्केट में कई तरह की स्कूटर होने के बावजूद भी इस स्कूटर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है ।

Honda Activa 6G Features 

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

हौंडा ने इस बाइक में यूजर्स के लिए बहुत से फीचर्स ऐड किए हैं जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम , Silent Start , CBS ,टायर ,हर्ष स्मार्ट की ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , LED Headlights, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, आदी जैसे कई फीचर्स दिया हैइन सभी फीचर्स को हम बाइक चलाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Honda Activa 6G Engine 

होंडा ने इस बाइक में नई जनरेशन वाली स्कूटर का इंजन ऐड किया है इस बाइक में नए जमाने का इंजन दिया गया है होंडा एक्टिवा 6G बाइक में 109.56 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है यह इंजन BS6 कंप्लायंट है और 8000 rpm पर 7.73 bhp की पावर और 5250 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं इस बाइक में टोटल 6 लीटर पेट्रोल रखने की क्षमता है होंडा कंपनी में दावा किया है कि इस बाइक को आप 10 सेकंड में 75 किलोमीटर के टॉप स्पीड पर ले जा सकते हैं ।

Honda Activa 6G Price 

इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत ₹ 70,000 से शुरुआत होता है जो ₹ 85,000 तक पहुंचता जाता है कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में टोटल 9 वेरिएंट आते हैं आप अपने जरूरत के हिसाब से स्कूटर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Rajdoot 175 बाइक करेगी फिर से कम बैक, धांसू फीचर और कातिल लुक के साथ

Hero Vida V1 ने बना दी Yamaha की चटनी, दे रही 165Km का बवाल रेंज

3 लाख से कम के बजट में मिल रही WagonR, देरी न करें जाने डिटेल्स

सिर्फ 1 लाख में Alto 800 को अपना बनाने का मौका हाथ से जाने न देना, देखिये डिटेल्स

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment