स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है Mahindra Xylo कार, जानें डिटेल

Mahima Gupta
3 Min Read
Mahindra Xylo

Mahindra Xylo: अगर आप भी अपने परिवार के लिए 7 या 8 सीटर कार की तलाश में हैं जो आपके पूरे परिवार को आराम दें और बेहतरीन फीचर्स के साथ आये तो आज हम आपको Mahindra Xylo के बारे में बताएँगे, यह कार न सिर्फ दमदार इंजन और शानदार माइलेज का कॉम्बो देती है, बल्कि आपके हर सफर को यादगार बना देती है, आइये जानते हैं Mahindra Xylo के बारे में

Mahindra Xylo फीचर्स

इस पावरफुल SUV को कंट्रोल करने के लिए ABS के साथ EBD (Electronic Brakeforce Distribution) दिया है। इसमें ड्युअल  एयरबैग दिए हैं, जो ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट पैसेंजर के लिए दिया है। कार का इंटीरियर प्रीमियर है। कार में चाइल्ड लॉक, एडजेस्टेबल हेडलैम्प बीम, सेंट्रल लॉकिंग, रियर वाइपर जैसे एडवांस फीचर भी दिए हैं। एवं इस गाड़ी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ एयरबैग्स भी दिए गए हैं, जो दुर्घटना की स्थिति में आपको सुरक्षित रखते हैं।

Mahindra Xylo

Mahindra Xylo में 7 पैसेंजर्स पूरी तरह कम्फर्ट रहते हैं। इसका इंटीरियर भी बेहद शानदार है। इस SUV के 6 वेरिएंट आ रहे हैं।

Mahindra Xylo इंजन और माइलेज

आपको बता दें कि Mahindra Xylo दो दमदार इंजन ऑप्शंस के साथ आती है – 2179 सीसी और 2489 सीसी। ये दोनों ही इंजन दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज देते हैं। आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी इंजन चुन सकते हैं। जहां 2179 सीसी वाला इंजन 14.02 kmpl तक का माइलेज देता है, वहीं 2489 सीसी वाला इंजन 14.95 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Mahindra Xylo कीमत

वही अगर इस कार के कीमत के बारे में बात करें तो Mahindra Xylo की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 9,17,349 (D2 MAXX BS IV) रुपए से शुरू है।

यह भी पढ़े-

लॉन्च हुई TATA की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में देगी 60 KM का रेंज

18.97 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है Nissan Micra XV कार, जानें कीमत

मम्मी के लिए खरीदें Simple One Energy इलेक्ट्रिक स्कूटी, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 210km

700km का धांसू रेंज देगी Jeep Compass इलेक्ट्रिक कार, कंटाप लुक में धाकड़ फीचर्स

भारतीय मार्केट में जल्द ही दस्तक देने वाली है Yamaha XSR 155 बाइक, जानें डिटेल

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment