मार्केट में तहलका मचाने आ गई है Hero Splendor Sports Edition इंजन इतना शानदार और कीमत भी लल्लनटॉप

Pawan Sharma
3 Min Read

भारतीय घरों में जब भी बाइक खरीदने की बात आती है। तो लोग सबसे पहले एक बेहतरीन माइलेज और एक अच्छा इंजन तथा शानदार लुक वाले गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं। और यह सभी चीज हीरो की बाइक में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। और यही वजह है। कि हीरो की बाइक की लोकप्रियता मार्केट में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कंपनी ने भी लोकप्रियता को बढ़ते हुए देखकर इस समय मार्केट में अपनी एक नई बाइक को लॉन्च की है जिसका नाम Hero Splendor Sports Edition है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hero Splendor Sports Edition फीचर्स

कंपनी का कहना है। कि इस बाइक में काफी एडवांस लेवल के फीचर्स को दिए गए हैं। जैसे एक सेल्फ स्टैंड इंजन कटऑफ दिया गया है। जो की स्टैंड नीचे होने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पता है। और अगर गाड़ी स्टार्ट है। तो यह ऑटोमेटिक इंजन को बंद कर देता है। इसमें एक साइड इंडिकेटर सिस्टम को भी उपलब्ध कराया गया है।

अगर स्टैंड नीचे गिरा रहता है। तो वह इंडिकेटर जलने लगता है। और इसमें एबीएस एंटी ब्रेक सिस्टम भी दियागया है। जो ब्रेकिंग के समय पहिया को लॉक होने से रोकता है।इसके अन्य फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम जो स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है। और अगर मैसेज कॉल किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन आता है तो यह बताता है। और इसमें एक यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध की गई है।

Hero Splendor Sports Edition इंजन

Hero Splendor Sports Edition में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन को लगाया गया है। 7.9 bhp की पावर और 8.05 nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। और इसका इंजन 4-speed गियरबॉक्स के साथ है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

Hero Splendor Sports Edition कीमत

हीरो कंपनी ने इस शानदार बाइक की कीमत ₹76,900 जोकि एक्स शोरूम प्राइस रखी है। फिर भी इसे लोग खूब खरीद रहे हैं क्योंकि इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स शानदार लुक और धाकड़ इंजन की सुविधा को उपलब्ध कराया गया है। यह मार्केट में चार कलरों में उपलब्ध है। टॉरनेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक और पर्ल व्हाइट।

इसे भी पढ़े :-

सिर्फ 3.25 लाख में घर ले आओ मस्त Scorpio, जल्दी देखे क्या हैं ऑफर

Yamaha R15 के चाहने वालो के लिए खुशखबरी, सिर्फ 40 हजार में अभी घर ले जाओ

65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

Share This Article
Leave a comment