Hero Passion Pro: अगर आपका मन भी एक बाइक खरीदने का हैं जिसमे अपको अच्छा लुक और माइलेज दोनों मिल जाये लेकिन आपका बजट उतना नहीं हो पा रहा हैं तो टेंशन मत लीजिये आप Hero Passion Pro बाइक को सिर्फ 38 हजार रूपए के इंतज़ाम के साथ खरीद पाएंगे। पूरी डिटेल्स नीचे देखें
बेहतरीन इंजन
Hero Passion Pro बाइक में आपको मिल जाता हैं 113.2cc वाला BS6 इंजन जो की 7500 RPM पर 9.15 PS की धाकड़ पावर और 5000 RPM पर 9.79 Nm का रापचिक टॉर्क बनाता है। कम्यूटर सेगमेंट में यह इंजन दमदार और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना।
माइलेज भी मस्त
वही Hero Passion Pro एक काफी अच्छी माइलेज देने वाली बाइक भी हैं जिसमे आपको पूरे 80 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज मिल जाता हैं जों इसे और भी ज्यादा किफायती बना देता हैं।
फीचर्स
Hero Passion Pro बाइक में आपको बढ़िया इंजन और माइलेज के साथ साथ कई सारे नए और आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं। जिसमे आपको सामने एक डिजिटल प्लस एनालॉग मिटर मिल जाता हैं जो की बाइक की सभी जानकारी राइडर को देता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती हैं।
शोरूम कीमत
अगर आप एक नयी Hero Passion Pro बाइक को शोरूम से घर लाएंगे तो इसके लिए आपको 1 लाख रूपए के आसपास का बजट चाइये रहेगा। लेकिन अगर आपको बजट इतना नहीं हो पा रहा हैं तो आप एक सेकंड हैंड बाइक खरीद लीजिये। एक बाइक की जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं।
ऐसे खरीदें सस्ते में
ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फ़िलहाल एक 2016 मॉडल Hero Passion Pro बाइक को लिस्ट किया गया हैं जिसकी कंडीशन काफी अच्छी दिख रही हैं। इस बाइक को आज तक सिर्फ 40,000 km ही चलाया गया हैं और ओनर के इसके लिए सिर्फ 38 हजार रूपए की डिमांड ही की हैं। आप चाहे तो यहां से इस बाइक को अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ी –
ये हैं TVS का सबसे बढ़िया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार रेंज के साथ मजबूत बॉडी
सिर्फ 1 लाख के अंदर आ जाएगी आपका जलवा बढ़ाने वाली Jawa 42, देखें कैसे
Ola को लाइन में नहीं लगने देता हैं TVS का ये मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 km नॉन स्टॉप रेंज
स्पीड लवर्स के लिए बेस्ट हैं Yamaha की ये डैशिंग बाइक, मजबूत इंजन और फीचर्स
BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल