BYD Electric Car: भारतीय बाजार में किफायती रेंज वालो कारों की डिमांड को देखते हुए चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी BYD Electric Car लॉन्च करने की घोषणा कर दी है जिसका नाम BYD ATTO 3 है, आपको बता दें कि ये कंपनी 10 जुलाई 2024 को BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार को करेगी। जिसको लेकर उसने सोशल मीडिया पर एक नया टीजर जारी किया है। जिससे इस कार के फीचर्स, रेंज और कीमत की जानकारी मिल पाई है आइये जानते हैं BYD ATTO 3 के बारे में
BYD ATTO 3 Features
BYD ATTO 3 में शामिल होने वाले फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में सुरक्षा के लिए इस कार में शामिल ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कुछ सुविधाओं को हटाए जाने की उम्मीद है। इस नए वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही हाेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाओं को शामिल किया जा सकता है। इसमें 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, रोटेटिंग 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
BYD ATTO 3 Engine and Mileage
BYD के नए अट्टो-3 वेरिएंट में शानदार प्रदर्शन में सक्षम छोटे आकार की 50kWh बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है।ये बैटरी को सिंगल चार्ज पर 521 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की क्षमता रखती है।
BYD ATTO 3 Price & Launch date
कंपनी ने Atto 3 के नए वेरिएंट का एक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है। कंपनी इसे 10 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में पेश करेगी। वही अगर इसके कीमत की बात की BYD ATTO 3 की कीमत लगभग 26 लाख रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़े-
सिर्फ 11 हजार में घर ला सकते हैं Bajaj CNG बाइक, 105 km के माइलेज के साथ Splendor से बढ़िया ऑप्शन
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत
एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट का गर्दा उड़ा रही है Tricity 125 Scooter, जानें कीमत