Bajaj Pulsar NS400: टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज देश में अपनी नयी और पॉवरफुल बाइक Bajaj Pulsar NS400 को लांच करने जा रही हैं। बाइक के नए टीज़र को शेयर किया गया हैं और इसकी लांच डेट भी कन्फर्म कर दी गयी हैं। आप इसकी डिटेल्स नीचे पढ़ सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आप निचे पढ़ पाएंगे।
इस दिन होगी लांच
Bajaj Pulsar NS400 को आने वाली 3 मई 2024 को लांच किया जाना हैं। नयी बाइक लुक और डिज़ाइन के मामले में बहुत ही ज्यादा बोल्ड और अट्रैक्टिव हैं। टीज़र देखकर पता चलता हैं की इसके मस्कुलर फ्यूल टैंक पर NS लिखा रहने वाला हैं, वही एलाय व्हील्स इसे और चार्मिंग लुक देंगे।
373 CC इंजन के दम वाली बाइक
Bajaj Pulsar NS400 में आपको इन परफॉरमेंस भी काफी तगड़ी मिलेगी जो की हर पल्सर में मिलती ही हैं। इसमें आपको बजाज डोमिनार 400 वाला इंजन ही मिलने वाला हैं। यह एक 373cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो की 40 bhp की पावर के साथ 35 Nm के टॉर्क का उत्पादन करेगा। यह इंजन KTM की पिछली जनरेशन में यूज़ किया गया था।
फीचर लोडेड Bajaj Pulsar NS400
आधुनिक फीचर्स से लेस Bajaj Pulsar NS400 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं यह काफी ज्यादा एडवांस रहता हैं और बाइक की जानकारी राइडर तक पहुँचाता हैं। बजाज पल्सर लाइनअप में यह नहीं दिया जाता था, लेकिन नयी NS400 में इसकी सुविधा उपलब्ध होगी। अन्य फीचर्स के तौर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा भी मिल जाएगी।
डिज़ाइन कुछ प्रकार हैं
बाइक को White और Black कलर ऑप्शन में पेश किया जाना हैं, रियर में ‘400’ बैजिंग देखने को मिल सकती हैं। बाइक में USD फोर्क्स की सुविधा के साथ डुअल-चैनल ABS और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा जो इसे और भी ज्यादा आधुनिक रूप देगा।
ABS की सुविधा के साथ
ABS में आपको रेन और रोड जैसे मोड मिलते हैं जो की बाइक और राइडर को ज्यादा रिफाइन और कंबाइंड राइड का अनुभव देते हैं। साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS भी देखने को मिलने वाला है, ऑफर पर ऑन/ऑफ, रेन और रोड जैसे ABS मोड भी शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़े –
टनाटन फीचर्स के साथ Yamaha XSR 155 अपने रॉयल अंदाज में हो रही है भारतीय मार्केट में पेश, देखें कीमत
KTM की उठा पटक करने के लिए ही बनी हैं Yamaha की ये डैशिंग लुक वाली बाइक, नए फीचर्स के साथ
Creta से दो दो हाथ कर रही Kia की ये SUV, लांच होते ही बेच डाले 4 लाख यूनिट