Bajaj Pulsar N150: अगर आप भी कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट उतना ज्यादा नहीं हैं तो आप टेंशन मत लीजिये काफी EMI पर घर ला सकते हैं। फ़िलहाल हम आपको Bajaj Pulsar N150 पर मिलने वाले बढ़िया EMI की डिटेल्स के साथ साथ बाइक के दमदार फीचर्स की जानकारी भी देने वाले हैं।
सबसे आसान EMI प्लान
Bajaj Pulsar N150 की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रूपए से रहती हैं, वही अगर आप इस बाइक के 36 महीनो वाले EMI प्लान को चुनते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 50,000 रूपए की डाउन पेमेंट करना होगा फिर 75,000 रूपए का लोन आपको 9.8% की दर से 36 महीनो के लिए मिल जाएगा। इसके मासिक क़िस्त आपको 3,000 रूपए की भरना होगा।
150cc का इंजन
Bajaj Pulsar N150 में लगा हुआ हैं 149.68cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो को 8500 rpm पर 14.5 Ps और 6000 rpm 13.5 Nm टॉर्क बनाता है वही बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज की बात करे तो इस बाइक में आपको 50 km प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं।
फीचर्स से भरपूर
Bajaj Pulsar N150 में मिल जाते हैं कई सारे डिजिटल फीचर्स, इसमें आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की बाइक की स्पीड, फ्यूल लेवल, टैकोमीटर, गियर पोजिशन और साइड स्टैंड इंडिकेटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग राइडर को दिखाता है। इसके साथ आप अपने स्मार्टफोन को इस मीटर के साथ कनेक्ट करके SMS/कॉल और नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यह भी पढ़े –
KTM RC 390 का स्टाइलिश लुक, लड़कियों को भी कर रहा दीवाना, जानें फीचर्स
Thar 5 डोर की डिटेल्स आयी सामने, पहाड़ो को चुटकियों में टापने की रखती हैं ताकत, लक्ज़री में रही नंबर 1
बेस्ट 7 सीटर SUV बन चुकी हैं Toyota Rumion, लक्ज़री इंटीरियर और दमदार पावर हैं खासियत
TVS Apache RTR 310 का लुक दे रहा जबरदस्त टक्कर, लुक ने बड़ाई बाइक की डिमांड, जाने डिटेल
Maruti Baleno के सर चढ़ा बेस्ट कार का ताज, अट्रैक्टिव लुक और किफायती दाम हैं खासियत