अब आपके बजट में ये धांसू Bajaj Pulsar 125, पर उससे पहले जाने इसके दमदार फीचर

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 अच्छी लुक वाली बाइक के को इंडिया में युवा लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इस बाइक में पीछे की तरफ मात्र एक ही व्यक्ति बैठ सकता है क्योंकि बाइक के पीछे की तरफ सिंगल सेल दिया गया है तो चलिए इस बाइक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में हम बात करते हैं

Bajaj Pulsar 125 धांसू फीचर

Bajaj Pulsar 125

कोई भी व्यक्ति बाइक लेते समय उसे बाइक में मिलने वाले फीचर्स को बहुत ही बारीकी से ध्यान देता है ताकि उसकी ताकि उसको अपने प्राइस का कीमत सही जगह खर्च करें इस बाइक में पीछे की तरफ एलईडी लाइट, एलइडी डिस्प्ले, पीछे की तरफ सिंगल सीट,डिजिटलस्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ट्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉक सस्पेंशन, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है इस कारण इस बाइक को युवा द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है ।

Bajaj Pulsar 125 इंजन परफॉरमेंस

बजाज पल्सर 125 बाइक में 124.4cc का पॉवरफुल इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 8,500 rpm पर 11.64bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता करने की क्षमता रखता है. बाइक का यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है.बजाज की यह बाइक अच्छी परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों में पुरी तरह से सक्षम है शहर में चलने के लिए या लंबी दूरी का सफर करने के लिए ये इंजन काफी अच्छा है ।

कीमत

बजाज कंपनी इस बाइक में जितना फीचर्स देती है, वह वाकई में देखने लायक है क्योंकि इस बाइक का प्राइस पैसा वसूल है बजाज कंपनी इस बाइक की शुरुआती कीमत भारत में रु 81,414 रूपए है लेकिन बाइक की टॉप मॉडल को लेने के लिए रु 98,957 रूपए खर्चा करना पड़ेगा इस बाइक को आप नदी के बजाज के शोरूम से जाकर खरीद सकते हैं ।

यह भी पढ़े :

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज

KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज

Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में देती है 26km की धाकड़ माइलेज, कीमत मिडिल क्लास फैमिली की बजट में..!

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment