Bajaj Platina 110 ABS: देश में Bajaj की टू व्हीलर को खूब पसंद किया जाता हैं, इनकी बाइक अक्सर अपनी कम्फर्ट और माइलेज के लिए काफी पसंद की जाती हैं। फ़िलहाल Bajaj Platina 110 पर आपको ABS भी मिलने लगा हैं। बाइक को आप काफी कम EMI पर भी घर ला सकते हैं जिसकी जानकारी कम आपको देने जा रहे हैं।
सिर्फ 2 हजार की बनेगी EMI
देखिये Bajaj Platina 110 ABS की ऑन रोड कीमत लगभग 92,000 रूपए के आस पास रहती हैं, अगर आप इसे 36 महीने के EMI प्लान से खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 30,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 62,000 रुपय का लोन 9.7% की दर से 36 महीनो के लिए मिल जाएगा जिसके बाद आपको इसकी सिर्फ 2,000 रूपए की मासिक क़िस्त चुकानी होगी। ऐसे आप बाइक को कम कीमतों में घर ला पायेगे।
80km माइलेज
Bajaj Platina 110 में आपको 115.45cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन देखने को मिल जाता है जो की 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क बनाता है, परफॉरमेंस के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं वही बाइक आपको 80km तक का माइलेज निकाल देती हैं।
फीचर से भरपूर
Bajaj Platina 110 में कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें आरामदायक लंबी सीट, हैंड गार्ड, गैस-चार्ज्ड स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर और LED DRLs मिल जाते हैं। ABS वेरिएंट में आपको एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं जो ABS स्टेटस और शिफ्ट प्रॉम्प्ट के साथ गियर-पोजिशन भी इंडिकेट करता हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra ने इस SUV में कूट कूट कर भर दी हैं ताकत, Creta की धज्जियाँ उड़ाते हैं इसके फीचर्स
Kawasaki Ninja H2R में मिल रहा हैं, 998cc का इंजन, कीमत ने तो सबका दिल दहलाया
जवान छोरो को खूब पसंद आ रहा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स से हैं भरपूर
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्यार में फ़िदा हुए ग्राहक, लुक और रेंज ने किया जादू