Mahindra XUV 300: देश में SUV सेगमेंट में आपको एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियां मिल जाती हैं लेकिन SUV सेगमेंट में महिंद्रा का नाम सबसे ऊचा रहता हैं। इसी कड़ी में कंपनी की Mahindra XUV 300 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ धांसू इंटीरियर मिल जाता हैं जो की इसे शानदार बनाता हैं।
इंटीरियर में झक्कास फीचर्स
Mahindra XUV 300 के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको मस्त फीचर्स मिल जायेगे, इसमें आपको एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं वो भी एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ, इसके अलावा यहाँ एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल भी दिया गया हैं। सेफ्टी के लिए भी SUV में आपको 6 एयरबैग, ABS के साथ में EBD मिल जाता है।
दो इंजन ऑप्शन में
Mahindra XUV 300 काफी दमदार इंजन पावर के साथ आता हैं जो की इस SUV को सेगमेंट में काफी पॉवरफुल बना देता हैं। इसमें आपको फ़िलहाल 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो चाइल्ड पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन मिल जाते हैं। वही दमदार परफॉरमेंस के लिए SUV में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का यूज़ किया गया है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Mahindra XUV 300 को काफी ज्याद पसंद किया जा रहा हैं, सीके शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 8.4 लकलह रूपए रखी गयी हैं जबकि इसके टॉप वेरिएंट के लिए यह 12 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Hyundai Venue, Kia Sonet. Tata Nexon जैसी गाड़ियों से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Kawasaki Ninja H2R में मिल रहा हैं, 998cc का इंजन, कीमत ने तो सबका दिल दहलाया
जवान छोरो को खूब पसंद आ रहा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स से हैं भरपूर
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्यार में फ़िदा हुए ग्राहक, लुक और रेंज ने किया जादू
मार्केट में इन 3 इलेक्ट्रिक कार से बढ़िया कोई ऑप्शन हैं ही नहीं, देखिये तो कौनसी हैं
Hyundai Alcazar पर कंपनी दे रही छप्पर फाड़ डिस्काउंट, घर लाने का हैं सबसे सही मौका