Apache RTR 160: अगर आप भी एक बढ़िया हाई पावर वाली बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको मार्केट में समझ नहीं आ रहा की की कोसी बाइक खरीदें तो आप Apache RTR 160 को खरीदने का सोच सकते हैं। यह एक दमदार बाइक हैं जिसे फ़िलहाल भारतीय बाजार में खूब खरीदा जा रहा हैं।
160cc का दमदार इंजन
Apache RTR 160 में आपको काफी हाई पावर इंजन ऑफर किया जाता हैं, इसमें लगा हुआ हैं एक 160cc का पॉवरफुल इंजन जो की 17.3 bhp की पावर और 14.8 Nm का टॉर्क बनाता हैं। वही बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं। बाइक में आपको काफी स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला हैं।
मस्त फीचर्स
Apache RTR 160 बाइक काफी सरे मस्त फीचर्स से भरी हुई हैं, इसमें आपको डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट मिल जाता हैं जो की सेफ्टी के लिए काफी अच्छा हैं। बाइक में एक डिजिटल डिस्प्ले लगा हुआ हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता हैं। इसके अलावा बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स – अर्बन, रेन और स्मार्ट भी मिल जाते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Apache RTR 160 एक काफी मस्त बॉडी डिज़ाइन के साथ दमदार पावर वाली बाइक हैं, इसकी शुरुवाती कीमत 1.40 लाख रूपए एक्स शोरूम से रहती हैं। 160cc सेगमेंट में यह एक काफी शानदार ऑप्शन बन सकता हैं।
यह भी पढ़े –
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल
काफी कम कीमत से मिल जाती हैं Hyundai की ये 5 सीटर SUV, देती हैं 20km का रापचिक माइलेज
Nissan ने इस SUV पर दे दिया लपक के डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लो फायदा
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्यार में फ़िदा हुए ग्राहक, लुक और रेंज ने किया जादू