Bajaj CT 110X: अगर आप भी एक दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं जो की कम बजट में भी आपको जानदार पावर दें और माइलेज भी ठीक थक दें तो आपके लिए Bajaj CT 110X एक काफी बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। इसमें आपको दमदार पावर और भौकाली लुक देखने को मिल जाता हैं।
इंजन पावर
Bajaj CT 110X में आपको मिल जाता हैं एक 110cc का दमदार 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन यह एक पॉवरफुल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो की 7500 rpm पर 7.9 Ps की पावर के साथ 5500 rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इसकी दमदार पर्फोर्मस के लिए इसमें 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन दिया गया हैं।
फीचर्स से भरपूर
Bajaj CT 110X अपनी दमदार लुक के साथ ही बाइक काफी सारे बढ़िया फीचर्स से भी लेस हैं, इसमें आपको एक डिजिटल TFT स्क्रीज मिल जाती हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आती हैं इससे आप बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हो और फिर पहिने के नोटिफिकेशन/SMS/कॉल आपको डिस्प्ले पर दिख जाएगी।
कीमतें
भारतीय बाजार में Bajaj CT 110X की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 75,000 रूपए से रहती हैं। इस कीमत पर इतना पॉवरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के कारण भी ग्राहक इसे बहुत पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra ने इस SUV में कूट कूट कर भर दी हैं ताकत, Creta की धज्जियाँ उड़ाते हैं इसके फीचर्स
जवान छोरो को खूब पसंद आ रहा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स से हैं भरपूर
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्यार में फ़िदा हुए ग्राहक, लुक और रेंज ने किया जादू
मार्केट में इन 3 इलेक्ट्रिक कार से बढ़िया कोई ऑप्शन हैं ही नहीं, देखिये तो कौनसी हैं