Tata Nexon : देश की कार बनाने वाली कंपनी TATA ने अपनी Tata Nexon कार को डीजल और पेट्रोल के साथ बनाकर इण्डिया में लॉन्च किया है, टाटा कार देखने में बहुत अच्छी लगती है और लोगों द्वारा बहुत पसंद भी आ रही है इस कार की सबसे खास बात यह है. कि इस कार में कम प्राइस के साथ बेहतरीन सुविधा भी दिया जाता है. आगे इस गाडी की और सभी जानकरी दी गयी हैं.
Tata Nexon Features
Tata Nexon कार एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें कई तरह के फीचर्स उपलब्ध है ग्लोबल NCAP क्रैश , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग ,बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट, चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल एलईडी लाइट, डिसप्ले , आरामदायक सीट आदि जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Tata Nexon Engine
पेट्रोल इंजन: Tata Nexon में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है इस कार की क्षमता 1199 सीसी है लेकिन इस कार में नेक्सन फेसलिफ्ट में इस इंजन के साथ अब 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाता है. डीजल इंजन: टाटा नेक्सन में 1.5 लीटर रेवोट्रोक कार डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जिसकी क्षमता 1497 सीसी है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटीएम गियर बॉक्स के साथ आता है.
Tata Nexon Price
टाटा ने इस कार को दो ईंधन से साथ लॉन्च करके लोगों को बहुत बढ़िया सुविधा दिया है हालांकि ऐसा करने पर कार का प्राइस थोड़ा ज्यादा है लेकिन मिडिल क्लास लोगों के लिए यह कर बढ़िया विकल्प हो सकता है इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख से है, जो मैक्सिमम 15 लाख के आसपास जाता है. आप अपने वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से अपनी कर का चुनाव कर सकतें है ।
यह भी पढ़े :
KTM Duke 125 को ले जाए मात्र 20 हजार में, जाने इसके फीचर और खुबिया
सिर्फ 42 हजार में मिल रही TVS Apache, जल्दी करे कही कोई और न खरीद लें
Bolero की लग गयी वाट, Toyota ने CNG में दे डाले 7 सीटर के मजे
सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर