Yamaha Fascino: दोस्तों युवा हो या बुजुर्ग या फिर रोज मर्राह की नौकरी पानी करने वाले लोग सभी के लिए स्कूटर एक बढ़िया और किफायती सवारी साबित होता हैं। इसीलिए ग्राहकों का रुझान स्कूटर की तरफ ज्यादा रहता हैं। दोस्तों ऐसा ही एक किफायती स्कूटर हैं Yamaha Fascino जो की काफी चार्मिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज ऑफर कर रहा हैं। नीचे आप इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ पाएंगे।
70 km का तगड़ा वाला माइलेज
Yamaha Fascino स्कूटर में आपको काफी दमदार 125cc का तगड़ा वाला इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 8.2Ps की पावर के साथ 10.3Nm टॉर्क जनरेट करता हैं। साथ ही में स्कूटर की परफॉरमेंस के लिए आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलती हैं। इतने अच्छे इंजन और ट्रांसमिशन के साथ यह स्कूटर आपको 65-70km/l का तगड़ा वाला माइलेज निकालकर देता हैं।
चार्मिंग डिज़ाइन वाला स्कूटर
यामाहा के इस स्कूटर में आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं। लुक में स्कूटर मार्केट में मौजूद बाकि स्कूटरों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते हैं। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन और अलॉय व्हील इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
सबसे आधुनिक फीचर्स
Yamaha Fascino में आपको मल्टी-फ़ंक्शन key स्विच और 21-लीटर काअंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिल जाता है। आकर्षक हैलोजन हेडलाइट और फुल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल इसे और आधुनिक रूप देते हैं। वही डिस्क वेरिएंट में आपको एलईडी हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
भारतीय बाजार में कीमत
Yamaha Fascino की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह 79,900 रुपये से लेकर 93,130 रुपये के बीच रहती है। इसका मुकाबला हाइब्रिड होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125, हीरो डेस्टिनी और टीवीएस ज्यूपिटर 125 जैसे स्कूटर के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
यामाहा को धूल चटा देगा Vida V1, 100 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज को ले जाये 8000 में
सिर्फ 3.25 लाख में घर ले आओ मस्त Scorpio, जल्दी देखे क्या हैं ऑफर
Yamaha R15 के चाहने वालो के लिए खुशखबरी, सिर्फ 40 हजार में अभी घर ले जाओ
65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर