Vida V1 EMI Plan : भारतीय मार्केट का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम Vida V1 है, स्कूटर भारती बाजार में दो वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में आता है. यह स्कूटर अपनी शानदार लुक की वजह से मार्केट में बहुत फेमस हो रहा है अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए अच्छा साबित हो सकती है, इसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम कीमत के किस्तों के बारे में और सभी जानकारी दी गई है.
Vida V1 Price and variant
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर केहां कीमत की बात करें तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ आता है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,37,868 लाख रुपया हैं. दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,68,098 लाख रुपया हैं, साथी इसमें कंपनी द्वारा पांच पांच कलर ऑप्शन दिए गए जिसमें से सबसे ज्यादा फेमस कलर ऑरेंज और ग्रे कलर.
यह भी पढ़े : Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज
Vida V1 Feature list
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें विदा कंपनी द्वारा बहुत से पिक्चर दिया जाता है. जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल अलर्ट सिस्टम, एसएमएसअलर्ट,जिओ फेंसिंग की सुविधा, एलईडी हेडलाइट,एलईडीटेल लाइट, एंटी थीम अलार्म ,म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम, सुविधा इस शानदार स्कूटर में दी जाती है.
Vida V1 Battery and range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी परफॉर्मेंस और रेंज की बात करें तो इसमें 3.994kwh की बैट्री कैपेसिटी दी जाती है. और इसमें 6 किलोवाट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जो की कंटीन्यूअस पावर 3.9 किलोवाट की देती है, किसी के साथ ही है इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज होकर यह लगभग 100 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज दे देती है.
Vida V1 EMI Plan
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसमें की ₹8000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 3,844 प्रति महींने की क़िस्त पर खरीद सकते है.
यह भी पढ़े :
सिर्फ 3.25 लाख में घर ले आओ मस्त Scorpio, जल्दी देखे क्या हैं ऑफर
Yamaha R15 के चाहने वालो के लिए खुशखबरी, सिर्फ 40 हजार में अभी घर ले जाओ
65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO