Yamaha Aerox 155 : अगर आप एक नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्कूटर खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको Yamaha Aerox 155 स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो Racing Blue, Grey Vermillion, Metallic Black, MotoGP Edition, सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, ये स्कूटर लॉन्च होने के बाद वेस्पा एसएक्सएल 125, होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क 125 जैसे गाड़ियों को टक्कर दे रहा है, आइये जानते हैं Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक के बारे में पूरी डिटेल
Yamaha Aerox 155 Features & Color options
Yamaha Aerox 155 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने Yamaha Aerox 155 स्कूटर को शानदार रंगों के साथ में बेहतरीन फीचर्स में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये स्कूटर Racing Blue, Grey Vermillion, Metallic Black, MotoGP Edition, सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमे इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शन की स्विच, एलईडी टेललाइट, एबीएस, 14-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी पोज़िशन लाइट्स, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स के शामिल हैं ।
Yamaha Aerox 155 Engine and Mileage
Yamaha Aerox 155 में चार स्ट्रोक वाले 155 सीसी के लिक्विड कूल्ड 4 वाल्व वाले SOHC वाले इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन क्षमता के साथ में यह स्कूटर काफी शानदार माइलेज भी देता है। इस स्कूटर में कंपनी ने 5.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी क्षमता का भी इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर आपको 45 km/l का माइलेज देगी।
Yamaha Aerox 155 Price
भारत के एक्स शोरूम में Yamaha Aerox 155 Scooter की कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में Yamaha Aerox 155 का मुकाबला एप्रिलिया एसएक्सआर160, वेस्पा एसएक्सएल 125, होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क 125, एप्रिलिया एसएक्सआर 125 से है।
यह भी पढ़े-
सिर्फ 11 हजार में घर ला सकते हैं Bajaj CNG बाइक, 105 km के माइलेज के साथ Splendor से बढ़िया ऑप्शन
एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट का गर्दा उड़ा रही है Tricity 125 Scooter, जानें कीमत
VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत