New Maruti Suzuki Swift : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से New Maruti Suzuki Swift कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.7,28,536 लाख है। मगर इसे 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
New Maruti Suzuki Swift Features
New Maruti Suzuki Swift में 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, रियर में भी एसी वेंट, सुजुकी की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, कई तरह के यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, Arkamys के साउंड सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग समेत काफी सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
New Maruti Suzuki Swift Engine and Mileage
New Maruti Suzuki Swift में बिल्कुल नया Z-सीरीज, 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है. ये मौजूदा K12 चार-सिलेंडर इंजन की जगह लेगा. कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट ने MT वेरिएंट 24.8 kmpl और AMT 25.75 kmpl की माइलेज देगी. नया इंजन 82 hp की पावर और 112 nm का टॉर्क देता है।
New Maruti Suzuki Swift Price & EMI Plan
वैसे तो भारतीय बाजार में New Maruti Suzuki Swift की कीमत On-Road कीमत Rs.7,28,536 लाख है। मगर इसे 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.6,28,536 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs15,881 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
क्या हुआ जब Bajaj CNG बाइक के ऊपर से गुजरा 10 टन का ट्रक, देखिये माथा घुमाने वाले नतीजे
कॉलेज की लड़कियों की पहली पसंद बनी Honda Activa 7G स्कूटर , महज ₹8000 डाउन पेमेंट कर ले आए घर
Bajaj के धाकड़ बाइक ने बुलेट के मुंह पर पोती कालीप, लुक ऐसा की हर किसी का दिल हो जाए गार्डन गार्डन
Bajaj CNG बाइक के बेस और मिड वेरिएंट में नहीं मिलती ये सुविधा! खरीदने से पहले देख लो बड़े अंतर