देख तेरा बाप आया! फीचर्स और इंजन के मामले में बुलेट का बाप है Triumph Trident 660 बाइक

Mahima Gupta
3 Min Read
Triumph Trident 660

Triumph Trident 660: टू व्हीलर सेगमेंट में डिजाइन, फीचर्स और इंजन के मामले में Triumph Trident 660 बाइक को बुलेट का बाप माना जा रहा है आजकल के युवा इस बाइक को इतना ज्यादा पसंद कर रहे है कि इसके आगे अब बुलेट बाइक भी फेल हो चुकी है। आपको बता दें कि इस समय ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बाइक बुलेट को टक्कर दे रहा है क्युकी इस बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए है जो इस बाइक को शानदार बनाती है।

Triumph Trident 660 फीचर्स

Triumph Trident 660 बाइक भारतीय मार्केट में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल,एक टीएफटी स्क्रीन, मोबाइल एप्लीकेशन जैसे फीचर्स के साथ में देखने को मिल जाती है।

Triumph Trident 660 इंजन

इस बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 81 पीएस और 64 एनएम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट स्लिप क्लच दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 189 किलोग्राम है।

Triumph Trident 660 माइलेज एवं कलर ऑप्शन

Triumph Trident 660

अगर Triumph Trident 660 बाइक के माइलेज की बात की जाये तो यह बाइक 15 km/l का माइलेज देने में सक्षम है। यह बाइक भारतीय मार्केट में कुल पांच कलर वेरिएंट के साथ में आती है, जिसमे ऑरेंज, ब्लैक, मेट सिल्वर लाल और सफेद कलर शामिल है।

Triumph Trident 660 कीमत

इस Triumph Trident 660 के कीमत की बात करें तो यह बाइक कीमत के मामले में थोड़ी महंगी है लेकिन इंजन और फीचर्स दमदार है। भारतीय मार्केट में Triumph Trident 660 की कीमत 9.32 लाख रुपए है। जिसका मुकाबला भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बुलेट से है

यह भी पढ़े-

क्या Fortuner का दबदबा हो जाएगा खत्म? MG Gloster Desertstorm के डीलरशिप पर आते ही मार्केट में मची खलबली

TVS Raider 125 का अट्रैक्टिव लुक करेगा सभी बाइक का बुरा हाल, फीचर में भी तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड

Bajaj Pulsar को 30,000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, आप भी उठाये मौके का फायदा

नए लुक के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Citroen Basalt SUV, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

सिर्फ 30 हजार में मिल रहा है Bajaj Discover 125, ज्यादा मत सोचो भाई जल्दी खरीद लो

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment