Tata Tiago : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Tata Tiago कार के बारे में बताने वाले हैं. Tata Tiago की On-Road कीमत Rs.6,21,040 लाख है। मगर इसे Rs.62,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Tata Tiago का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Tata Tiago में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, लेदर की सीटें, हरमन कार्डन का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
Tata Tiago Engine & Mileage
टाटा टियागो में 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 85bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन और एएमटी यूनिट को जोड़ा गया है। इसका सीएनजी वेरीएंट 72bhp का पावर और 95Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट को जोड़ा गया है। वही अगर माइलेज की बात करें तो टियागो 19 से 28.06 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती हैं।
Tata Tiago Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Tata Tiago कार की On-Road कीमत Rs.6,21,040 लाख है। मगर इसे Rs.62,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,59,040 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 11,823 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Boyfriend के साथ घूमने के लिए परफेक्ट रहेगी Honda Grazia Sports Edition स्कूटी, जानें फीचर्स
अरे भाई ! ये बाइक है या आग, 27.00 Km/l का जबरजस्त माइलेज देती है Bajaj Dominar 400 बाइक
बुलट का अंतिम समय हैं नजदीक, BSA Goldstar 650 करेगी नहले पे दहला, भयंकर पावर ने जीता नौजवानो का दिल
कम कीमत में खरीदें लल्लन टॉप Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 80KM का रेंज
अरे भाई ! ये बाइक है या आग, 27.00 Km/l का जबरजस्त माइलेज देती है Bajaj Dominar 400 बाइक
अपाची का चिंता-ता-ता कर देगी Suzuki Gixxer SF 150 स्पोर्ट बाइक, लुक देखकर आप बेहोश हो जाओगे