Chetak 2901: बजाज Auto ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak का एक और वेरिएंट लॉन्च किया है। नया स्कूटर Bajaj Chetak 2901 के नाम से लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये स्कूटर रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है। आइये जानते है Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में
Chetak 2901 फीचर्स
Chetak 2901 स्कूटर, रंगीन डिजिटल कंसोल, अलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस, चेतक 2901 राइडर के आराम और सुविधा को बढ़ाता है। ग्राहक टेकपैक अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें हिल होल्ड, रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी शामिल हैं।
Chetak 2901 रेंज
Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.88kWh की बैटरी मिलती है। जबकि Urbane और Premium वेरिएंट्स में क्रमश: 2.9kWh और 3.2kWh की बैटरी दी गई है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक इस स्कूटर में 123 किलोमीटर की रेंज दी गई है। यह 63 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार तक पहुंच सकता है। स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। यानी 6 घंटे में यह 0 से 100% चार्ज हो सकता है।
Chetak 2901 कीमत
नई Chetak 2901 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 95,998 रुपये है। Chetak 2901 भारतीय बाजार में रेड, वाइट, ब्लैक, लाइट येलो और अजू ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश है।
यह भी पढ़े-
क्या हुआ जब Bajaj CNG बाइक के ऊपर से गुजरा 10 टन का ट्रक, देखिये माथा घुमाने वाले नतीजे
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
सिर्फ 11 हजार में घर ला सकते हैं Bajaj CNG बाइक, 105 km के माइलेज के साथ Splendor से बढ़िया ऑप्शन
Bajaj CNG बाइक के बेस और मिड वेरिएंट में नहीं मिलती ये सुविधा! खरीदने से पहले देख लो बड़े अंतर
सिर्फ 1,46,000 रुपये में घर ला सकते हैं Maruti Suzuki Jimny, मिलेगा 17 km/l का धाकड़ माइलेज