2024 Yamaha FZS-FI V4: हैवी क्रूजर बाइक के सेगमेंट में Royal enfield का ही राज चला आ रहा हैं, लेकिन अब लगता हैं Yamaha FZS-FI V4 बाइक इन्हे ज़ोरदार टक्कर देने वाली हैं। इस बाइक के लुक और इंजन पावर इतनी शानदार हैं की इसके आगे अच्छी अच्छी बाइक लाइन में नहीं लगती हैं। आइयें इसके पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ
2024 Yamaha FZS-FI V4 में में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर की बात करे तो बाइक में आपको मिल जाता हैं ऑल-एलईडी लाइटिंग जो की बाइक के लुक को काफी अट्रैक्टिव बना देता हैं। इसी के साथ बाइक में सिंगल-चैनल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इस कंसोल में आप कॉल/SMS अलर्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन और मेंटेनेंस अलर्ट जैसी जानकारी देता हैं।
150cc का इंजन
2024 Yamaha FZS-FI V4 में आपको मिलता हैं एक 150cc का शानदार इंजन जो की सेगमेंट में सबसे दमदार परफॉर्मेंस देने वाला है।यह एक सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन रहने वाला हैं जो की 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क बाइक को देता है। बेहतर पर्फोर्मस के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इतनी हैं कीमत
2024 Yamaha FZS-FI V4 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध हैं। वही इसकी कीमतें 1,29,200 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू रहती हैं। इसमें आपको स्टैंडर्ड वेरिएंट में दो रंग मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू में उपलब्ध हैं। इसका मुकाबला मार्केट में बजाज पल्सर एन160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, सुजुकी जिक्सर, हीरो एक्सट्रीम 160आर और होंडा एसपी 160 से रहता है।
यह भी पढ़े –
नयी Maruti Baleno बन गयी हैं और भी लक्ज़री और मॉडर्न, Glanza को देगी जोरदार पटकी
भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Ertiga ने किया धमाकेदार एंट्री, आते ही मचाया बवाल, जाने कीमत
मात्र ₹2 लाख में Toyota Urban Cruiser Highrider, जानें EMI प्लान की पूरी जानकारी
TATA की इस नयी रेसर कार को मात्र 21 हजार में कर लीजिये बुक, इस दिन होने वाली हैं लांच