ABZO VS01 Electric Bike : आजकल के युवाओं कोABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्पोर्ट बाइक दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और ज्यादा रेंज भी देती है यह बाइक नौ-जवान युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है अगर आप भी बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बाइक के फीचर्स, बैटरी और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए, तो चलिए जानते हैं ABZO VS01 Electric Bike के बारे में
ABZO VS01 Electric Bike Features
आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ABZO VS01 Electric Bike Range and Battery
बाइक निर्माता ने दावा किया है कि ABZO VS01 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक चल सकती है. कंपनी ने इसमें 72V 70Ah क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. ABZO VS01 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मोटर 8.44 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी, मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है. बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे का समय लगता है।
ABZO VS01 Electric Bike Price
वही अगर कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.80 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़े-
प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी
24.5kmpl का धाकड़ माइलेज देती है 2024 Maruti Dzire कार, कीमत आपके बजट में, जल्द खरीदें
मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान
68.75 kmpl का फूली माइलेज देगी Yamaha Fascino 125, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फिदा
16,584 रुपये की मासिक EMI पर शो-रूम से उठा लाएं MG Comet EV कार, मिलेगा 230KM का रेंज