Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: देश में स्कूटर लाइनअप में Yamaha के स्कूटर ने बाज़ी मार ली हैं, अप्रैल 2024 में इस स्कूटर की लगभग 14,000 यूनिट बेचीं गयी हैं। अप्रैल के महीने में कंपनी ने Yamaha RayZR स्कूटर, Yamaha FZ अरु Yamaha MT 15 बाइक की टॉप 3 बिक्री की गयी हैं।
125cc के दमदार इंजन वाला स्कूटर
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में आपको 125cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता हैं, इसके द्वारा 6500rpm पर 8.2PS की दमदार पावर और 5000rpm पर 10.3Nm धांसू पीक टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर का कुल वजन 99 kg है वही इसमें 5.2 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता हैं।
70 km का लाजवाब माइलेज
ख़ास बात यह की Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में आपको माइलेज बहुत भी शानदार मिल जाता हैं। इस स्कूटर द्वारा आपको 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज मिलता हैं जो की एक बड़ा कारण हैं जिसने ग्राहकों आकर्षित किया हुआ हैं।
स्मार्ट फीचर्स के साथ
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में आपको हैलोजन हेडलाइट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। वही स्कूटर के डिस्क वेरिएंट में आपको में एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जिस्मे आप कॉल, SMS और ईमेल अलर्ट जैसी चीज़े देख सकते हैं। वही फ्रंट में एक ब्राइट एलईडी हेडलाइट दिया गया है। स्कूटर में वाई-कनेक्ट ऐप की कनेक्टिविटी भी मिलती हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमतों पर ध्यान दें तो इसके ड्रम वैरिएंट में आपको मैटेलिक ब्लैक, सियान ब्लू और मैट रेड कलर मिल जाते हैं जो की 85,030 रुपये की एक्स शौरूम कीमत से आता है। वही डिस्क वैरिएंट आपको सियान ब्लू, मैट रेड और मेटालिक ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं जिनकी कीमते 91-95 हजार रुपये एक्स शौरूम रहती है।
यह भी पढ़े –
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
कम बजट में धांसू स्कूटर TVS Zest की वो खासियतें जो आपको दीवाना बना देंगी
Toyota Glanza का डेशिंग लुक देगा सबको मात, मात्र 6.71 लाख में बनाओ इस कार को अपना
Honda का ये पुराना खिलाड़ी नए अवतार में जीतेगा बाज़ी, अट्रैक्टिव लुक के साथ मस्त फीचर्स
Alto छोड़ो मात्र 3.75 लाख में घर ले जाओ Hyundai की ये फॅमिली कार, देखिये डिटेल्स
This is a good product I owned it around ,3 years back
Problem is with the spare parts
Not easily available