मात्र 4,728 की आशान EMI पर अपना बनाये Yamaha की ये धाकड़ Bike Advance फीचर्स के साथ

Punit Sharma
3 Min Read
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 कई लोगों की Dream गाड़ी है। Yamaha की दमदार गाड़ी Yamaha MT 15 अपने दमदार इंजन, शानदार लुक और हाई माइलेज से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस गाड़ी को महज 4,728 रुपये की मासिक क़िस्त के साथ पेश किया है। आइए आपको इस गाड़ी के क़िस्त फाइनेंस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दमदार फीचर्स से लेश 

Features के मामले में यह गाड़ी दूसरे सेगमेंट की गाड़िया से काफी आगे है। इसमें कंपनी ने BT कनेक्टिविटी के साथ ही LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है। इस फीचर से राइडर कॉल रिमाइंडर, SMS रिमाइंडर, ईमेल रिमाइंडर और फोन की बैटरी स्टेटस जैसे कई काम कर सकता है। इसमें आपको ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग लाइट, गियर इंडिकेटर जैसे कई Features मिलते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ 

Features के साथ ही कंपनी ने Yamaha MT-15 में दमदार Engine का भी इस्तेमाल किया है पावर की बात करें तो यह Engine 10000 RPM आउटपुट पर 18.1 बीएचपी पावर और 7500 RPM पर 14.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इतनी कीमत में उपलब्ध 

इतने दमदार Features और दमदार Engine के साथ Yamaha MT-15 7 रंगों में उपलब्ध है। गाड़ी की शुरुआती रेंज करीब 1,99,450 है। जबकि इस गाड़ी के टॉप Variant की मूल्य 2,6,629 रुपये तक जाती है।

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

4,728 के आशन क़िस्त पर अपना बनाये 

इस गाड़ी के साथ आपको फाइनेंस प्लान भी मिलता है, आप इस गाड़ी को सिर्फ ₹50000 के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं, जिसके बाद आपको 12% की ब्याज दर पर 3 साल की अवधि के लिए सिर्फ 4,728 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी।

यह भी पढ़े>

अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए

KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज

अरे छोड़ो TATA और Suzuki, सिर्फ 7 लाख के बजट में आ जायेगी ये मस्त कार, देखिये डिटेल्स

Royal Enfield खरीदने से पहले देखिये ये खबर, आने वाले हैं अपडेटेड मॉडल

अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में Nano Electric Car देगी भारतीय मार्केट में दस्तक 300 km की धाकड़ रेंज, देख कीमत

Share This Article
My name is Punit ​​Sharma and I am from Kushinagar district. I have been blogging since 2021 and now I am the Editor of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you
Leave a comment