Yamaha FZS FI V4 : आज के समय युवा लोगो को Yamaha की कोई भी बाइक ज्यादा पसंद आने लगी है इसका मुख्य कारण यही है कि इसमें बेहतरीन फीचर्स और सुविधा के साथ साथ अच्छा लुक मिलता है. Yamaha की बाइक देखने में बहुत अच्छी लगती है, यह बाइक राइडिंग करने के बहुत लोग पसंद करते है। Yamaha FZS FI V4 भी एक तरह की बाइक है जिसको लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है अगर आप भी किसी अच्छे से बाइक की तलाश करे रहे हैं तो Yamaha FZS FI V4 शायद आपको पसंद आ सकती है तो चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आपतक शेयर करते है ।
Yamaha FZS FI V4 Features
इस बाइक को लोकप्रियता दिन पे दिन बढ़ती जा रही है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो उस से पहले इस बाइक पे मिलने वाले फीचर्स को ध्यान में जरुर दे लेना चाहिए इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार जिसमें ब्रेकिंग सिस्टम, अंडर सीट स्टोरेज, लंबा और आरामदायक सीट, ABS, सेल्फ स्टार्ट, ड्यूल एलईडी लाइट, पावरफुल इंजन आदि जैसी कई फीचर्स दिया गया है जो हमे बाइक चलाने में काम आता है ।
Yamaha FZS FI V4 Engine
किसी भी बाइक में बढ़िया इंजन का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है याकि बाइक बढ़िया परफोर्मेंस दे सके Yamaha के इस Yamaha FZS FI V4 बाइक में 149cc का पावरफुल BS6 इंजन दिया गया है यह इंजन 12.4 PS की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है बाइक का यह इंजन बहुत ही बढ़िया है साथ ही इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ है ।

Yamaha FZS FI V4 Price
Yamaha की बाइक नॉर्मल बाइक के अपेक्षा बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल इंजन और फीचर के साथ लॉन्च किया जाता है जिससे इसके प्राइस में भी बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है, Yamaha FZS FI V4 Bike की शुरुआती कीमत ₹ 1.29 रूपये है। बाइक को Yamaha के किसी भी एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकतें है बाइक को टोटल आठ रंगों में उपलब्ध करवाया गया है।
यह भी पढ़े :
Hyundai नए मॉडल में शानदार लुक और धाकड़ माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में कदम रखेंगी
Kia Sorento कि ये लाजवाब कार ग्राहकों की की बनी पहली पसंद जाने इसके कीमत फीचर्स और माइलेज.!
Hero की ये स्मार्ट बाइक घर ले जाएँ सिर्फ 31 हजार में, अभी देखिये कैसे?h
Tहुंडई को उठा पटक करने आ गई Tata Nexon वो भी CNG वेरिएंट के साथ, इतने धांसू है फीचर