अजब गजब के फीचर्स और सबसे चौड़ी सीट के साथ KTM की खूब बजाती हैं Yamaha की ये बाइक

Mayur Gawhade
3 Min Read

Yamaha FZS-FI V3: अक्सर लोग ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं जिसमे उन्हें बैठने के लिए आरामदायक सीट मिले और बाइक का डिज़ाइन भी मस्कुलर और अट्रैक्टिव हो, लेकिन ऐसी बाइक मिलना बहुत मुश्किल रहता हैं। लेकिन Yamaha FZS-FI V3 एक ऐसी ही बाइक हैं जो मस्त डिज़ाइन और बढ़िया लुक के साथ चौड़ी सीट मिलती हैं। इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।

पॉवरफुल इंजन और दमदार ट्रांसमिशन

Yamaha FZS-FI V3 बाइक काफी दमदार इंजन के साथ आती हैं जो इसमें नयी जान भर देता हैं, यह एक 149cc का भौकाली एयर-कूल्ड इंजन हैं। इसमें 7250rpm पर 12.4PS की धांसू पावर और 5500rpm पर 13.3Nm का टनाटन टॉर्क बनाता हैं। बाइक की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाता हैं इसका दमदार 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता हैं।

50 km का किफायती माइलेज

बाइक खरीदने से पहले आप यह भी जान लीजिये की यह बाइक कितना तगड़ा माइलेज देती हैं, बाइक में इंजन और लुक तो बढ़िया हैं ही लेकिन माइलेज भी 49.31 Km/l का मिलता हैं जो इसे सेगेमेंट का एक बेहतर विकल्प बना देता हैं।

बढ़िया आधुनिक फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी Yamaha FZS-FI V3 पीछे नहीं छूटती हैं इसमें कई आधुनिक और काम के फीचर्स का पूरा इंतज़ाम हैं। इसमें आपको डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता हैं जो बाइक से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी दिखाता हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें Side stand engine cut off, LED Indicator, डिजिटल स्पीड मीटर, ब्राइट LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

Yamaha FZS-FI V3
Yamaha FZS-FI V3

बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए ट्रेक्शन कण्ट्रोल के साथ ABS और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो बाइक को इमरजेंसी ब्रेकिंग में भी संभाले रखते है।

भारतीय बाजार में कीमतें

Yamaha FZS-FI V3 की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह 1,21,700 रुपये की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत पर आती हैं। वही डिमांडेड डार्क नाइट वेरिएंट 1,22,700 रूपए की कीमत पर आता हैं। इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, Bajaj Pulsar P150 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

अरे भाई Jawa या बुलट नहीं, दबंग लोगो की पहली पसंद हैं भोकाली लुक वाली ये बाइक, जल्दी देखें

Mahindra bolero ने हिला दिया मार्केट का  सिस्टम, मात्र अब 9 लाख में ले जाए 9 सीटर SUV

कॉलेज में आपकी इज्जत बढ़ा देगा Yamaha का ये किफायती स्कूटर, चार्मिंग लुक

Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में देती है 26km की धाकड़ माइलेज, कीमत मिडिल क्लास फैमिली की बजट में..!

हीरो की हवा टाइट करेगी Yamaha XSR 155 बाइक, कंटाप फीचर के साथ जबरदस्त माइलेज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment