Yamaha FZS: अगर आपका मन भी एक डैशिंग और गुड लुकिंग बाइक खरीदने का हो रहा हैं लेकिन आपका बजट नहीं मान रहा तो अब आप टेंशन मत लीजिये क्युकी हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं जिससे आप Yamaha FZS डैशिंग बाइक को घर ले जा पाएंगे वो बहुत ही कम कीमतों पर।
249cc के इंजन का दम
Yamaha FZS बाइक में आपको काफी पावरफुल और शानदार इंजन देखने को मिलता हैं जो की इस बाइक में एक नयी ऊर्जा भर देता हैं। यह एक 249 cc का भौकालो इंजन मिलता हैं जो की 20.8 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 20.1 Nm का शानदार पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की परफॉरमेंस को और बेहतर बना देता हैं इसका 5-स्पीड गियरबॉक्स जो इसे स्पीड पकड़ने में मदद करता हैं।
50 किलोमीटर का तगड़ा माइलेज
Yamaha FZS बाइक अपने बेहतरीन इंजन पावर और लुक के साथ ही लाजवाब माइलेज भी ऑफर करती हैं जिससे यह और भी ख़ास बन जाती हैं। इस बाइक द्वारा आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देखने को मिल जायेगा।
शोरूम कीमत
भारतीय बाजार में इस दमदार धांसू बाइक Yamaha FZS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये से रहती हैं वही इसके टॉप मॉडल के लिए यह 1.25 लाख रुपये तक जाती है। शोरूम से बहार आते आते इसकी ऑन रोड कीमत 1.75 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट नहीं हैं तो आप इसे फाइनेंस पर खरीद सकते हैं।
मात्र 15 हजार में घर ले जाए
36 महीनो वाले प्लान के हिसाब से देखा जाये तो यहाँ आपको मात्र ₹15,000 की डाउनपेमेंट राशि का भुगतान करना पड़ेगा जिसके बाद बैंक से आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से 1.60 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा, फिर आपकी 36 महीनो के लिए हर महीने 5,167 रुपये की मासिक EMI बन जाएगी। इस तरह से आप सिर्फ 15 हजार देकर ही बाइक घर ले जा पाएंगे।
यह भी पढ़े –
Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू
क्रेता का सिस्टम हिलने आई Toyota Glanza, 6.71 लाख में ले जाए धाकड़ कार, फीचर में भी सुपर हिट
Tata Harrier EV लांच 500 Km के लाजवाब रेंज के साथ, और फीचर एकदम प्रीमियम, जाने डिटेल
KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा
KTM को खरीदना हुआ आसान, मात्र 6,246 महीने की किस्त पर ले जाओ घर, जाने नया EMI प्लान