Yamaha FZ-S: नौजवान लोगो के बीच आजकल स्टाइलिश बाइक का क्रेज बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा हैं जिसकी वहज से मार्केट में इन गाड़ियों की डिमांड भी बहुत ज्यादा हैं। लेकिन हर किसी के बजट में यह गाड़ियां नहीं आती क्युकी इनकी कीमत लाखो में होती हैं। लेकिन अगर आप Yamaha FZ-S बाइक को कम कीमत में कैसे खरीदें ये जानना चाहते हैं तो इसे अंत तक पढ़े।
दमदार इंजन पावर वाली बाइक
Yamaha FZ-S बाइक में आपको मिल जाता हैं एक 149cc का फ्यूल-इंजेक्टेड (FI) इंजन जो की 12.4 bhp की धाकड़ पावर और 13.3 Nm का धांसू टॉर्क का प्रोडक्शन करता है। यह इंजन मार्केट में काफी अच्छा माना जाता हैं क्युकी यह दमदार पावर बनाकर बाइक को देता हैं और FI टेक्नोलॉजी के कारण और भी दमदार बन जाती हैं।
फीचर्स से भरपूर
Yamaha FZ-S बाइक में आपको एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है जो की बाइक की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल के साथ-साथ ट्रिपमीटर और ओडोमीटर का काम करता हैं। इसके साथ ही एक ब्राइट LED हेडलैंप भी मिलता हैं। बाइक के एक वेरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता हैं।
Yamaha FZ-S शोरूम कीमत
भारतीय बाजार में अगर आप Yamaha FZ-S बाइक को डायरेक्ट शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 1.30 लाख रूपए तक की जरुरत रहती हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम हैं आप इसे सेकंड हैंड खरीद लीजिये जिससे आपका पैसा भी कम लगेगा और बाइक का शौक भी पूरा हो जायेगा।
सिर्फ 35 हजार में ऐसे खरीदें
दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फ़िलहाल एक 2018 मॉडल Yamaha FZ-S बाइक को लिस्ट किया गया हैं जिसे आज तक सिर्फ 50,000 km ही चलाया गया हैं और इसकी कंडीशन भी काफी अच्छी हैं। बाइक की कीमत ओनर ने सिर्फ 35 हजार रूपए रखी हैं आप यहां से इसे खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
ये हैं TVS का सबसे बढ़िया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार रेंज के साथ मजबूत बॉडी
Ola को लाइन में नहीं लगने देता हैं TVS का ये मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 km नॉन स्टॉप रेंज
सिर्फ 1 लाख के अंदर आ जाएगी आपका जलवा बढ़ाने वाली Jawa 42, देखें कैसे
स्पीड लवर्स के लिए बेस्ट हैं Yamaha की ये डैशिंग बाइक, मजबूत इंजन और फीचर्स
Mahindra Thar ने मचाया मार्केट में बवाल, जाने इसके कंटाप फीचर की डिटेल