ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक SUV बन गयी हैं TATA का सर दर्द, लाजवाब लुक से ग्राहकों को बनाया अपना

Mayur Gawhade
4 Min Read

VinFast VF3: देश में इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर गाड़ियों का सेगमेंट अब काफी विस्तार कर रहा हैं फ़िलहाल मार्केट में TATA इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सबसे बड़ा निर्माता और विक्रेता हैं लेकिन अब मार्केट में इनकी टककर में भी कोई आके खड़ा हुआ हुआ हैं। दरअसल हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्युकी VinFast Auto की तरह से आने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV VF3 ने मात्र 66 घंटो में ही 27 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल की हैं।

भारत में हो सकती हैं लांच

आपको बता दें की यह बुकिंग इस धांसू इलेक्ट्रिक SUV ने वियतनाम देश में हासिल की हैं। दरअसल यह एक वियतनामी कार कंपनी हैं जो अब देश दुनिया में भी अपनी गाड़ियों को लाने का विचार कर रही हैं और भारतीय बाजार में यह बहुत ही जल्द जोरदार एंट्री ले सकती हैं। VF3 एक शानदार इलेक्ट्रिक SUV हैं जो की अपने बेहतरीन लुक और दमदार फीचर्स के लिए मशहूर हैं।

200 km की रेंज का दावा

VinFast VF3 एक 3,190mm लम्बी, 1,678mm चौड़ी और 1,620mm ऊंची SUV है, जिसमे आपको 550 लीटर का बूट स्पेस मिलता हैं। इसमें आपको काफी अच्छा बैटरी पैक मिलता हैं जो की शहर के अंदर घूमने के लिए काफी अच्छा हैं। कंपनी का दावा हैं की यह SUV एक बार फुल चार्ज करने पर 200 km की मस्त रेंज निकाल देती है। इसके मार्केट में दो वेरिएंट इको और प्लस उपलब्ध है।

आरामदायक फीचर्स

VinFast VF3
VinFast VF3

इस धाकड़ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक इंटीरियर भी शानदार हैं, यहाँ पर आपको एक 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो की एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है। वही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं। ड्राइव के लिए 2 स्पोक डिजाइन वाला मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग और क्रूज कंट्रोल की सुविधाएँ शामिल हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में VinFast VF3 इलेक्ट्रिक SUV को लांच किये जाने पर विचार किया जा रहें हैं। वही इसकी अनुमानि लांच डेट अक्टूबर 2025 में बताई जा रही हैं। यह भी अनुमान हैं की यह दमदार और अट्रैक्टिव इलेक्ट्रिक SUV देश में 9 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच लायी जा सकती हैं। इसका सबसे बड़ा मुकाबला TATA की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लाइनअप से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

Bajaj Pulsar ने दिया यामाहा को बड़ा झटका, लॉन्च करने वाला है बजाज की नई पल्सर 125 को

TVS Star City के अतरंगी कलर बना रहे सबको दिवाना, जाने इसकी कीमत और शानदार लुक

Hyundai Creta के जबरदास्त फीचर ने किया मार्केट में हंगामा, इतने धांसू हैं फीचर जाने डिटेल

Hero का नया स्कूटर हुआ लांच, कम कीमत में ज्यादा का मजा देता है 45 का माइलेज, जाने कीमत

Ola को देने टक्कर आ रहा है धांसू जिओ का इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा एकदम रापचिक रेंज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment