TVS XL100 का धांसू माइलेज देगा सबको मात, 10 रुपया में 50Km का माइलेज, जाने डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS XL100

TVS XL100 : टीवीस की बाइक और स्कूटर इंडिया में बहुत लोग पसंद करते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें बढ़िया पॉवर और बढ़िया डिजाइन का होना है टीवीस इंडिया में कई इस तरह की बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया जो कई मामलों में बहुत बढ़िया पसंद किया गया है. टीवीस ने जब TVS XL100 को इंडिया में लॉन्च किया तब इसकी बहुत लोगों ने तारीफ किया तो चलिए TVS XL100 के बारे में कुछ जानकारी आप तक शेयर करते हैं।

TVS XL100
TVS XL100

TVS XL100 Features

टीवीस की स्कूटर TVS XL100 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है जो इसको सबसे मज़बूत और भरोसेमंद मोटरसाइकिल बनाती है इसमें मिलने वाले फीचर्स में बेहतरीन ब्रेकिंग, आई-टच स्टार्ट, बिना चाभी के इंजन को स्टार्ट, हेडलाइट, टेललाइट, लंबी सीट, ड्रम ब्रेक आदि जैसे कई फीचर्स  दिया गया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में यूज किया जाता है।

TVS XL100 Engine

TVS XL100 में 99.7 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है स्कूटर में उपलब्ध यह इंजन 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है यह इंजन हवा से ठंडा होता है इसमें रेडिएटर की तरह लिक्विड कूलिंग सिस्टम की आवश्कता नही पड़ने वाला हैं.

इस इंजन की अधिकतम पावर 4.35 PS है जो 6000 rpm पर मिलती है यह इंजन बाकी के मुकाबले थोड़ा छोटा जरूर है लेकिन परफॉरमेंस टॉप लेवल तक देता है, कंपनी ने दावा किया है कि 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज में पुरी तरह सक्षम है।

TVS XL100 Price

TVS XL100
TVS XL100

TVS के इस स्कूटर को वो लोग ज्यादा पसंद करते है जो अपने लोकल मार्केट में सब्जी या कोई छोटा सा व्यापार करते है ताकि इसमें ज्यादा से ज्यादा समाना रखकर वो ट्रेवल कर सके TVS, XL100 भरता में कई वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹40,990 से शुरू होती है जो लगभग ₹55,990 तक जाती है इस स्कूटर को खरीदने के लिए आप TVS के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।

यह भी पढ़े :

KTM Duke के लालनटोप लुक को देख, यामाहा आई सदमे में इतने धाकड़ है फीचर

KTM Duke के लालनटोप लुक को देख, यामाहा आई सदमे में इतने धाकड़ है फीचर

Maruti Suzuki Breeza ने मचाया मार्किट में बवाल, धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment