Yamaha RX100 : को भारतीय सड़कों पर राज करने वाली मोटरसाइकिल के रूप में याद किया जाता है. 1985 में लॉन्च होने के बाद, इसने जल्द ही देश के युवाओं का दिल जीत लिया. चलिए इसकी विरासत, दमदार इंजन और वापसी की अफवाहों पर एक नज़र डालते हैं.
Yamaha RX100 Speed
RX100 को खास बनाती थी इसकी रफ्तार. मात्र 98cc के दो-स्ट्रोक इंजन के साथ ये बाइक 11 PS की पावर और 10.39 Nm का टॉर्क जनरेट करती थी. हल्के वजन और दमदार इंजन के चलते ये बाइक रफ्तार पकड़ने में अव्वल थी. युवाओं के बीच रेसिंग का जोश जगाने में RX100 की अहम भूमिका रही है.
Yamaha RX100 Mileage
Yamaha RX100 सिर्फ रफ्तार और स्टाइल के लिए ही नहीं जानी जाती थी बल्कि ये एक भरोसेमंद साथी भी थी. यह कम ईंधन में भी अधिक चलने के लिए जानी जाती थी. शानदार माइलेज के चलते लंबी दूरी का सफर RX100 के साथ आसान हो जाता था।
Yamaha RX100 Feature
Yamaha RX100 को साल 1996 में सख्त होते प्रदूषण मानकों के चलते बंद कर दिया गया. इसका दो-स्ट्रोक इंजन ज्यादा प्रदूषण करता था, जो नए नियमों के अनुसार स्वीकार्य नहीं था. इसके बंद होने से बाइक काफी निराश हुए
Yamaha RX100 New look
हाल के दिनों में Yamaha RX100 की वापसी की खबरें सुर्खियों में हैं. कंपनी इस बाइक को नए अवतार में लाने की योजना बना रही है. मुख्य रूप से प्रदूषण मानकों को पूरा करने के लिए नए मॉडल में चार-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंजन की क्षमता 200cc के आसपास हो सकती है. यह तो वक्त ही बताएगा कि नई RX100 कैसी होगी और पुरानी वाली धमक वापस ला पाएगी या नहीं।
Yamaha RX100 Price
Yamaha RX100 की कीमत 1.4 लाख से लेकर 1.5 लख रुपए के बीच में हो सकती है और वहीं इससे बाइक के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इस बाइक को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़े :
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Jawa Perak bike का लुक है सबसे ताबड़तोड़ KTM देख बोली ये क्या बवाल बाइक है