KTM Duke 200 : KTM बाइक इंडिया में बहुत ज्यादा चर्चित में रहता है इसका मुख्य कारण यह है कि बाइक में अच्छी लुक और डिजाइन का होना है जब इस KTM Duke 200 को इंडिया में लॉन्च किया गया था तब इसको पिछले वाले बाइक के अपेक्षा बहुत कुछ बदलाव किया गया है अगर आप भी अपने लिए किसी स्टाइलिश लुक वाले बाइक की तालाश कर रहे है तो आप KTM Duke 200 की तरफ देख सकते है तो चलिए KTM Duke 200 के बारे में जानते हैं ।
KTM Duke 200 Features
आज के समय में बाइक में बहुत सारे फीचर्स दे दिया गया है ताकी लोग अपने डेली लाइफ सभी फीचर्स को यूज कर सके KTM Duke 200 बाइक में मिलने वाले फीचर्स फ्रंट में 300 मिमी डिस्क ब्रेक , सिंगल-चैनल एबीएस, अलार्म के साथ एंटी-थेफ्ट, 43 मिमी डायमीटर WP अपेक्स USD फ्रंट फोर्क्स, ट्रेलिस फ्रेम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्प्लिट सीट, सिंगल सीट आदि जैसे कई फीचर्स दिया है जो लोगों को बाइक चलाते समय काम आते है ।
KTM Duke 200 Engine
KTM Duke 200 बाइक में 199.5 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है यह बाइक को गर्म होने बचाता है बाइक में उपलब्ध यह इंजन 25.8 PS की अधिकतम पावर और 19.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है बाइक में उपलब्ध इंजन बाइक को अच्छी स्पीड रखने में हेल्प करता है इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी आता है । एलएक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 40 KM तक आसानी से चला सकते है।
KTM Duke 200 Price
Bike को खरीदते समय बाइक में उपलब्ध फीचर्स और Specifications को देखकर कोई भी बाइक को खरीदता है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में कीमत ₹ 1.92 लाख से शुरूआत होता है जो कीमत ₹ 2.20 लाख तक जाता है इस बाइक में कई वेरिएंट दिया गया है आप अपने हिसाब से बाइक को खरीद सकते है बाइक की बुकिंग आप अपने नजदीकी KTM के एक्स शोरूम से करवा सकता है।
यह भी पढ़े :
KTM और Yamaha को हार्ट अटैक दे रहा Apache का ये न्यू ऑल ब्लैक मॉडल, देखिये डिटेल्स
KTM Duke 390 ने मचाया मार्केट में भूचाल, लाजवाब इंजन और प्रीमियम लुक के साथ
Maruti Suzuki Breeza ने मचाया मार्किट में बवाल, धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ
मात्र 13 हजार में घर आ जाएगी पहाड़ो की रानी TVS Ronin, देखिये कैसे