TVS Jupiter 110 EMI Plan : भारत में आज के स्कूटर को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं आने वाले समय मे इसका क्रेज और भी बड़ने वाला है इसका मुख्य कारण यह है, कि बाइक के अपेक्षा इस स्कूटर को चलाना बहुत ही आसान है, और दिन पे दिन इसकी एक अलग ही पहचान बनती जा रही है, स्कूटर लेने उनके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो लोग अच्छे से बाइक नही चला सकते है तो चलिए TVS Jupiter 110 स्कूटर से जुड़े सभी जानकरी जानते हैं.
TVS Jupiter 110 Features list
बाइक खरीदते समय उसमें मिलने वाले फीचर्स को लोग बहुत ध्यान में देते हैं, टीवीएस जुपिटर के इस स्कूटर पर मिलने वाले कई फीचर्स है, जो हमारे डेली दिन चर्या में इस्तेमाल किया जा सकते हैं. इस स्कूटर में बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, स्टारलाइट ब्लू शेड, USB Cable, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।
TVS Jupiter 110 Engine and Mileage
इस शानदार स्कूटर के इंजन की बात करे तो इसमें 109.7cc का समान इंजन दिया गया है, यह इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ साथ फ्यूल इंजेक्शन बनाया गया है,इस स्क्टूर का यह इंजन 7,500 rpm और 7.7 bhp जनरेट करने की क्षमता रखता है, कंपनी का दावा है कि बाइक को 64 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है, इस स्क्टूर में आप 6 लिटर से 8 लिटर पेट्रोल रख सकते है।
TVS Jupiter 110 Price
बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर्स को और प्राइस को हमें बहुत ही ध्यान देना चाहिए ताकि मिलने वाले ऑफर्स का फायदा हम उठा सके टीवीएस के इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹ 64,999 से शुरू होकर ₹ 77,000 तक जाती है इस बाइक को लेने के लिए आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या एक्स शोरूम से इस बाइक को अअपने नाम रजिस्टर करवा सकते हैं.
TVS Jupiter 110 EMI Plan
अगर आप इस स्कूटी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इससे आप कम कीमत में भी खरीद सकते हैं जिसमे 9000 की डाउन पेमेंट करके आगले 3 साल के लिए 9.7 बियाज दर के साथ 2,452 हजार रुपया महीने की क़िस्त पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े :
कंटाप फीचर के साथ Bajaj Pulsar NS400 हुई लांच, इतनी प्यारी कीमत देख दिल आ जायगा इस हॉट बाइक पे
अब हर जुबान बोलेगी Keeway का नाम, इतना जबरदस्त लुक, देख रॉयल एनफील्ड आयी सदमे में
Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्
सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर का रेंज, Kratos R Electric, ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम