TVS Apache RTR 310: दोस्तों जून 2024 के महीने ग्राहकों ने TVS Apache RTR 310 को खूब प्यार दिया है, इस मस्कुलर बाइक ने पिछले महीने जमकर बिक्री हासिल कर ली हैं। बाइक में मिलने वाला हाई पावर इंजन और दमदार लुक के कारण इसे पसंद किया जा रहा हैं।
गजब के डिजिटल फीचर्स
TVS Apache RTR 310 में आपको मिल रहा हैं एक डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस और GoPro कनेक्टिविटी भी मिल जाती हैं। इस डिजिटल मीटर में आपको म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, इनकमिंग कॉल/SMS/ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आदि की सुविधा भी मिल जाती हैं।
310cc बेमिसाल इंजन
TVS Apache RTR 310 में आपको मिल रहा हैं एक 312.7cc का रिवर्स-इंक्लाइन्ड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक दमदार इंजन हैं जो की 7,7000rpm पर 35.6PS की पावर और 6,650rpm पर 28.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता हैं।
35 km का माइलेज
TVS Apache RTR 310 में 5 राइडिंग मोड्स – ट्रैक, अर्बन, रेन, स्पोर्ट और सुपरमोटो मिल जाते हैं। वही माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं। बाइक सिर्फ 8 सेकंड में ही 100km/h की स्पीड पकड़ लेती हैं।
इतनी हैं कीमत
TVS Apache RTR 310 की कीमतें 2.50 लाख रूपए से लेकर 2.80 लाख रूपए तक रहती हैं जिसमे आपको 3 वेरिएंट और 2 रंग विकल्प मिल जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में केटीएम 390 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
नौजवान युवाओ को अपना दीवाना बना रही है Keeway V302C बाइक, कीमत आपके बजट में
महज 2 लाख रुपये में खरीदें Maruti Suzuki Fronx, मिलेगा 40kmpl का जबरजस्त माइलेज
दादा जी को गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट है Pure EV Epluto 7G स्कूटर, मिलेगा 120 KM की रेंज
11,000 रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदें Hero Xtreme 125R बाइक, जानें EMI प्लान
जून में ग्राहकों को खूब पसंद आयी TVS Apache की ये सहनशाह बाइक, हैवी लुक और बढ़िया माइलेज