Bajaj Chetak : आज के समय में लोग अपने लिए इलेक्ट्रिक वाहन की तलाश कर रहे है ताकि वो अपने डेली दिनचर्या को बहुत ज्यादा आसान बना सके इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे खास बात यह है कि उस से हम अपने पेट्रोल का खर्च पुरी तरह से बचा लेते है आज के समय में Bajaj की इलेक्ट्रिक वाहन को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो चलिए Bajaj Chetak के बारे में अच्छे से जानते है ।

Bajaj Chetak Features
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, जो इसे शहर में सवारी के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है तो आइए इनमें से कुछ खास फीचर्स पर नजर डालते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें दमदार रेंज और रफ्तार, तेज़ चार्जिंग, आकर्षक डिजाइन,स्मार्ट फीचर्स, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह अनोखा फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में काम आते है ।
Bajaj Chetak Engine & Battery
बजाज चेतक में लिथियम आयन (Li-ion) की बैटरी दिया गया है इस बैटरी की क्षमता 50.4 वोल्ट और 60.4 आह (Ampere Hour) की है। यह बैटरी स्कूटर को चलने के लिए जरूरी ऊर्जा देती है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 108 से 126 किलोमीटर तक चल सकती है. इस स्कूटर में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 4.2 किलोवाट की पावर दिया गया है यह मोटर बैटरी से मिली ऊर्जा को इस्तेमाल करके स्कूटर को चलाती है ।
Bajaj Chetak Price

भारत में Bajaj ने इस बाइक को लॉन्चकरदिया है इसकी कीमत ₹ 1.15 लाख से ₹ 1.44 लाख के बीच है। यह स्कूटर चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है अगर आप बजाज चेतक को खरीदने के लिए सोच रहे है तो बहुत बढ़िया है आप Bajaj के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकता है ।
यह भी पढ़े :
KTM और Yamaha को हार्ट अटैक दे रहा Apache का ये न्यू ऑल ब्लैक मॉडल, देखिये डिटेल्स
KTM Duke 390 ने मचाया मार्केट में भूचाल, लाजवाब इंजन और प्रीमियम लुक के साथ
Thar का काल बनी नयी 5 डोर Jimny, ठूस-ठूस कर भर दिए मॉडर्न फीचर्स और बोल्ड लुक
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में