TVS Apache RTR 160: दोस्तों देश में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड बहुत ही ज्यादा हैं और इस सेगमेंट में आपको कई सारी बाइक देखने को मिल जाती हैं, वही एक बाइक हैं TVS Apache RTR160 जिसने अपने सेगेमेंट में धूम मचा रखी हैं। दोस्तों अगर आप भी इस बाइक को सिर्फ 42 हजार के बजट में खरीदना चाहते हैं तो हमने इसका तारिका नीचे दिया हैं।
160cc इंजन वाली बाइक
TVS Apache RTR 160 एक 160cc सेगमेंट की पॉवरफुल बाइक हैं जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं, इसमें आपको 159.7cc का पॉवरफुल इंजन मिल जाता हैं जो की 16.04Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 13.85Nm का पीक टॉर्क बनाता है। ब्रेकिंग के लहज से फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल रही है। माइलेज के मामले में इस बाइक में आपको 47 किलोमीटर प्रति लीटर मस्त माईलेज देखने को मिल जाता है।
शोरूम में कीमत
भारतीय बाजार में TVS Apache RTR160 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये से 1.26 लाख रुपये के बीच रहती हैं। अगर किसी कारण से आप इस बाइक को शोरूम से फर्स्ट हैंड नहीं खरीद पा रहे तो कोई बात नहीं हम आपको इसे सिर्फ 42,000 में खरीदने का तरीका बता देते हैं। ध्यान रहे की इस कीमत पर आपको सेकडं हैंड TVS Apache RTR 160 मिलेग।
ऐसे खरीदे सिर्फ 42 हजार में
दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फिलहाल एक 2015 मॉडल TVS Apache RTR 160 को लिस्ट किया गया हैं। इस बाइक को सिर्फ 40,000 km ही चलाया गया हैं। बाइक की कंडीशन काफी अच्छी हैं, ओनर इसे सिर्फ 42,000 रूपए में बेच रहा हैं आप चाहे तो यहाँ से इसे खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
TVS iQube ने किया बड़ा धमाका, दे रही है कार जैसे कंटाप फीचर वो भी स्कूटी की रेंज में
सिर्फ 20 हजार में घर पर खड़ी होगी Pulsar RS200, जाने बेस्ट EMI प्लान
Rajdoot 175 बाइक करेगी फिर से कम बैक, धांसू फीचर और कातिल लुक के साथ
Creta और Seltos की बोलती बंद करने लांच हुई Mahindra की नई SUV, लक्ज़री के साथ कंटाप फीचर्स
यामाहा के चाहने वालो की लगी लॉटरी, इतनी सी कीमत में ले जाए भोकाल बाइक