Triumph Trident 660: दोस्तों देश में क्लासिक बाइक की डिमांड बहुत ही ज्यादा हैं और इस मार्केट में भारत में Royal Enfield और Jawa जैसी कंपनियों का बोल बाला रहता हैं। लेकिन एक और बाइक हैं जिसने ग्राहकों को अपना बना रखा हैं। इसका नाम Triumph Trident 660 हैं। यह बाइक अपने सेगमेंट की पॉवरफुल बाइक हैं जो दमदार फीचर्स से लेस हैं।
660CC का दमदार इंजन
Triumph Trident 660 बाइक 660cc सेगमेंट में धूम रही हैं। दोस्तों इसमें आपको 660CC कालिक्विड-कूल्ड, 3-सिलेंडर पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता हैं। यह इंजन 80 bhp की दमदार पावर के साथ 64 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस इंजन के साथ यह बाइक 20 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।
मॉडर्न लुक
Triumph Trident 660 का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव और बोल्ड हैं, इसमें आपको मॉडर्न-रेट्रो डिजाइन मिलता हैं। बाइक लुक में काफी क्लासिक और स्पोर्टी हैं। फ्रंट प्रोफाइल की बात करे तो इसमें LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स काफी मॉडर्न फील देते हैं।
फीचर्स से भरपूर
Triumph Trident 660 कई सारे आधुनिक फीचर्स से लेस हैं जो राइडर को कई सुविधाए देती हैं। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं जो की राइडर को स्पीड, ओडोमीटर, राइडिंग मोड्स, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी सभी जरुरी जानकारी देता हैं। साथ ही बाइक में कई तरह के राइडिंग मोड दिए गए हैं जिससे राइडर को ड्राइविंग के समय आसानी रहती हैं।
सेफ्टी फीचर्स
बाइक में सेफ्टी पर्पस के लिए डुअल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलती हैं जो की अचानक ब्रेकिंग के समय पर काफी कारगर साबित होती हैं। साथ ही बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जा रहा हैं।
भारत में कीमतें
भारीतय बाजार में इस बाइक की कीमतों की बात करे तो इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम 8.12 लाख रुपये से रहती है। यह भारत में 1 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 8.12 लाख रुपये से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda CB650R, Aprilia Tuono 660 और Suzuki SV650 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300 km की रेंज
पहले से भी ज्यादा भौकाली हो गयी Fortuner, नए मॉडल ने दिखाया जलवा
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दे डाली Ola को धोबी पछाड़, बन गया नंबर 1
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रानी बन गई हैं नयी Nano Electric, 300 km रेंज
मात्र 8 लाख में Tata की सबसे तगड़ी SUV दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक