Hero Vida V1 Electric Scooter: दोस्तों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। दिग्गज कंपनिया अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लाइन लगा रहे हैं। ऐसे में एक स्कूटर हैं जो ग्राहकों को खूब लुभा रहा हैं जिसका नाम Vida V1 Electric Scooter हैं जिसे Hero मोटोकॉर्प द्वारा पेश किया गया हैं।
Hero Vida V1 Electric Scooter
Vida V1 Electric Scooter काफी सारे नए और आधुनिक फीचर्स के साथ काफी स्टाइलिश डिज़ाइन भी ग्राहक को ऑफर करता हैं। Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पॉवरफुल मोटर और बड़ा बैटरी पैक मिलता हैं जिससे इसकी रेंज भी काफी दमदार हो जाती हैं।
165 km की तगड़ी रेंज
Vida V1 Electric Scooter को सबसे ख़ास बनाती हैं इसकी 165 km की लंबी रेंज जो सिर्फ एक चार्ज में स्कूटर को मिल जाती हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बावजूद इसमें आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती हैं जो इसकी एक और खूब बन जाती हैं। इसकी पॉवरफुल मोटर इसे सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा देती हैं।
कई सारे एडवांस फीचर्स
Vida V1 Electric Scooter 4 ड्राइविंग मोड के साथ आता हैं और इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिल जाता हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 7 इंच की TFT कलर डिस्प्ले, Electronic seat handle lock, 4G and Wi-Fi connectivity system जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं। सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म की सुविधा भी इसमें मिल जाती हैं।
भारत में कीमतें
भारत में हीरो के इस स्कूटर की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1,26,200 रुपए से होती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ather 450X , TVS iQube ST , Ola S1 Pro और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रहता हैं। ई-स्कूटर एक एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ आता है जो एप्रन पर लगा होता है और साथ ही स्प्लिट पिलियन ग्रैब्राइल के साथ एक उठा हुआ पिछला भाग होता है।
चार्जिंग समय(0-80%) | 5 घंटा 55 मिनट |
रेंज | 110 किमी/चार्ज |
बैटरी की क्षमता | 3.94 किलोवाट |
वजन | 125 किग्रा |
टॉप स्पीड | 80 किमी/घंटा |
बैटरी वारंटी | 3 साल या 30,000 किमी |
यह भी पढ़े –
मात्र 8 लाख में Tata की सबसे तगड़ी SUV दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक
Pulsar का गुमान उतार रही हैं Suzuki की ये नयी बाइक, फीचर्स और पावर से लोडेड
पहाड़ो की रानी हैं Royal Enfield की ये चार्मिंग लुक वाली बाइक, देखिये जरा कौन हैं
Creta का धंदा चौपट कर देगी नयी Brezza, लुक ने कर दिया दीवाना
Jawa को हंटर मारने आ रही Royal Enfield की ये 450CC बाइक, स्टाइलिश लुक
Ola ki range aur top speed ko abhi tk koi bhi scooter takkar nahi de pa raha h.
Ola ki sirf after sales service me kaphi issues h baki uske jaisi gaadi koi nahi bana paaya h abhi tak.
I have Ola S1 pro second generation.