Triumph Rocket 3: दोस्तों अपने मार्किट में कई सुपरबाइक देखी होगी जो की ताकत का पावरहाउस रहती हैं और सड़को पर किसी मिसाइल की तरह चलती हैं बिलकुल लाइट स्पीड से। लेकिन बाजार में एक में ऐसी बाइक भी हैं जिसमे 3 इंजन मिलते हैं जो की पावर के मामले में कई हाथियों के बराबर हैं। चलिए हम आपको इसकी पावर, फीचर और कीमतों के बारे में बताते हैं।
14 km/l माइलेज और कई हाथियों की शक्ति
Triumph Rocket 3 बाइक का जैसा नाम हैं वैसा ही इसका काम भी हैं, क्युकी इसमें 2458 CC का पॉवरफुल इंजन मिलता हैं जो की 3 इंजन का बेजोड़ मिश्रण हैं। यह इंजन 182 PS की पावर और 225 Nm का खतरनाक टॉर्क जनरेट करता है। जब किसी बाइक में इतनी पावर आती हैं तो वह सड़को पर चलती नहीं हवा में उड़ती हैं। इतनी धाकड़ इंजन के बावजूद भी यह बाइक 14 km/l माइलेज भी दे देती हैं।
राइडर सेफ्टी और आधुनिक फीचर्स
इस दमदार बाइक में आपको फीचर्स के तौर पर TFT Multi-functional instrument pack, split seat, music control, traction control, dual channel ABS जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए है। इसमें राइड-बाय-वायर, चार राइडर मोड – रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर मिलते हैं। कॉर्नरिंग एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई राइडर एड्स भी शामिल हैं। रॉकेट 3 भारत में बिक्री पर उपलब्ध सबसे महंगी ट्रायम्फ बाइक है।
भारतीय बाजार में कीमत
Triumph Rocket 3 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये रहती है। यह भारत में 2 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 22.59 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला आगामी डुकाटी डायवेल 1260, बीएमडब्ल्यू आर 18 और हार्ले डेविडसन फैट बॉय बीएस6 जैसी बाइक के साथ रहता हैं ।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 16 हजार में घर ले जाओ अपने सपनो की रानी Maruti Ertiga को, देखें कैसे
पेट्रोल की मगजमारी हटाओ, खरीद लो TATA की ये 27 Km माइलेज वाली कार
Creta की जानी दुश्मन बन गयी Maruti की ये झक्कास SUV, मिल रहा हैं सनरूफ
Thar को भी लगा डर जब Jeep Wrangler ने ली तगड़ी एंट्री, देखते ही मदहोश हुए ग्राहक
एक चार्ज में 130km नाप देंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत होगी सिर्फ इतनी