Tricity 125 Scooter: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपने मशहूर तीन पहियों वाले स्कूटर Yamaha Tricity रेंज को अपडेट कर लॉन्च किया है जिसका नाम Tricity 125 Scooter है अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Tricity 125 Scooter स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स,एक एलसीडी सेंटर कंसोल है,इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जैसे अनेको फीचर्स से लैस है, आइये जानते है Tricity 125 Scooter की पूरी डिटेल
Tricity 125 Scooter Features
वही अगर Tricity 125 Scooter के फीचर्स के बारे में बात करें तो Tricity 125 Scooter में आपको सेंटर-सेट एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स,एक एलसीडी सेंटर कंसोल है,इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन,रियर में डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Tricity 125 Scooter Engine
Tricity 125 में कंपनी ने पहले की ही तरह 125cc सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Tricity 155 में कंपनी ने 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 14.88bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ये वही इंजन है जो कि आपको R15 में मिलता है, हालांकि R15 में इस इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये 18.1 bhp की पावर जेनरेट करता है. ख़ास बात ये है कि दोनों स्कूटर स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस हैं।
Tricity 125 Scooter Price
Tricity 125 Scooter के कीमत की बात की जाये तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट और भारतीय मार्केट में Tricity 125 Scooter की कीमत अलग-अलग है वही जापानी बाजार में Tricity 125 की शुरुआती कीमत 4,95,000 येन है जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 3.10 लाख रुपये के आसपास होगी।
यह भी पढ़े-
2,924 की मंथली EMI पर खरीदें Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर, जानें EMI की पूरी गणित
Kawasaki की पर काटने आ गई BMW R12 बाइक, कीमत है इतनी, जानिए डिटेल
रॉयल एनफ़ील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मिलेगा 652 सीसी का पावरफुल इंजन
लड़को को खूब पसंद आ रही है कंटाप लुक वाली TVS Ronin धांसू बाइक, जानें फीचर्स
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700