Toyota Raize: भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द दिग्गज कंपनी Toyota अपने नयी 5 सीटर Toyota Raize को लाने की तयारी में हैं। यह एक शानदार SUV रहने वाली हैं जो की ग्राहकों के दिलो पर राज़ करने वाली हैं। इसके मस्त फीचर्स और पावर के साथ बेहतरीन लुक सभी को लुभाने वाले हैं।
इंटीरियर के जानदार फीचर्स
यह मिड साइज SUV कई सारे आधुनिक फीचर्स अपने अंदर समेटे हुए हैं, इसमें आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ भी मिलने वाला जो की वौइस् असिस्टेड होगा। कार में अच्छा खासा साउंड सिस्टम और वेन्टीलेटेड सीट कम्फर्ट को बढ़ाएगे।
इंजन में रहेगा दम
Toyota Raize 5 सीटर SUV में आपको 1.5 लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह काफी पॉवरफुल इंजन रहने वाला हैं जो की कार को दमदार पावर देगा वही बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 6 स्पीड आटोमेटिक या मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
18km तक का माइलेज
कार में 9 इंच के अट्रैक्टिव एलाय व्हील और काफी न्यू डिज़ाइन वाले हेडलैम्प्स मिलेंगे। वही माइलेज को लेकर कहा जा रहा हैं की यह SUV 1 लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।
इतनी हो सकती हैं कीमत
भारतीय बाजार में Toyota Raize को 2025 के शुरुवाती समय में लाया जा सकता हैं वही इसकी कीमतों का भी पता नहीं चला हैं। लेकिन अनुमानित कीमत 8 लाख रूपए के आस पास बताई जा रही हैं। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Tata Punch जैसी 5 सीटर से रहेगा।
यह भी पढ़े –
Tata की बेमिसाल सेफ SUV पर मिल रहा हजारों रुपयों का डिस्काउंट, भारी अंदाज और लक्ज़री के साथ
सिर्फ 5 लाख में बिक रही Suzuki की ड्रीम एडिशन गाड़ियां, S-Presso में दे डाले लपक के फीचर्स
पहाड़ो की रानी की कही जाती हैं Honda की ये बेजोड़ बाइक, पावर और मजबूती का नहीं हैं कोई तोड़
Hero ने नौजवानो के लिए पेश किया रापचिक स्कूटर, इंजन में हैं दम, इतनी हैं कीमत