Thar 5 Door: देश में कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी फेमस ऑफ रोड SUV Thar 5 Door के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। इस SUV को लेकर ग्राहकों के अंदर अच्छा खासा उत्साह बना हुआ हैं। भारतीय बाजार में इसे Armada के नाम से भी जाना जाएगा। यह एक शदर 5 सीटर ऑफ रोड SUV होने वाली हैं जो की अगस्त से शोरूम में दिखने लगेगी।
दमदार इंजन पावर के साथ
Thar 5 Door में 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता हैं जो की 117hp पावर और 300 Nm टॉर्क का उत्पादन करेगा। यही इंजन आपको 3 डोर SUV में भी मिलता हैं लेकिन इसे 5 डोर के लिए अलग से ट्विन किया गया हैं। वही दूसरा इंजन ऑप्शन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का रहे वाला है। वही SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को देखने को मिलने वाला हैं। Thar 5 Door में आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ
Thar 5 Door की सेफ्टी का भी जयदा ख्याल रखा जाएगा क्युकी यह एक ऑफ रोअडिंग व्हीकल हैं, इसीलिए इसमें आपको 5 एयरबैग्स, व्हील्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट और अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। SUV को ADAS (Advanced driver-assistance systems) टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी मिलेगा।
सनरूफ के साथ मचाएगी धमाल
Thar 5 Door को और भी ज्यादा ख़ास बना देता हैं इसका सिंगल-पैन सनरूफ जो की रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड एण्ड वैरिएंट में मिलने की संभावना है। Thar 5 door को मौजूदा Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया इसलिए इसमें सॉलिड स्टील फ्रेम मिलेगा जो की काफी मजबूत माना जाता हैं।
इतनी रहेगी कीमत
फ़िलहाल Thar 5 Door की बुकिंग कंपनी ने नहीं शुरू की है लेकिन कुछ डीलर्स अभी इसकी बुकी ले रहे हैं जो की 20-50 हजार रूपए में बुक कर रहे हैं। आप ऑफिसियल जानकारी के लिए इंतज़ार भी कर सकते हैं। वही इसकी कीमत मौजूदा Thar से 3-5 लाख रूपए जयदा रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़े-
धाकड़ फीचर और जबरदस्त लुक के साथ लांच होगी होंडा एक्टिवा 5G, कीमत देखकर हो जाओ खुश
Royal Enfield Hunter को बनाए अपना मात्र 4,868 की क़िस्त पर, जाने धांसू EMI प्लान
कम कीमत में शानदार लुक बाइक फीचर भी हैं एकदम खास ,जाने डिटेल
सिर्फ 3.74 लाख में शोरूम से घर लाएं ये पॉपुलर कार, 33 km का लाजवाब माइलेज
स्टाइलिश गाड़ियां पसंद करने वालो के लिए ही बना हैं Swift का ये न्यू मॉडल, देखिये दनादन फीचर्स