4.70 लाख में ख़रीदे Tata के इस दमदार कार को 28kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ स्मार्ट फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Tiago

Tata Tiago: अगर आपका विचार भी एक कार खरीदने का हैं और आपका बजट 5 लाख रूपए के आस पास हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर हैं क्युकी आप Tata Tiago कार को अपना बना सकते हैं वो भी 5 लाख से कम में। फ़िलहाल कंपनी की तरफ से अच्छा डिस्काउंट कार पर दिया जा रहा हैं। डिटेल्स आप नीच पढ़ सकते हैं।

दमदार इंजन पावर

Tata Tiago कार में मिल जाता हैं 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन जिसके द्वारा कार को 86 PS की दमदार पावर के साथ 113 Nm का तगड़ा टॉर्क मिलता है। कार की बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिलता हैं। कार के CNG मोड में यह इंजन 73.5 PS की पावर के साथ 95 Nm का टॉर्क बनाता है।

दनादन फीचर्स वाला इंटीरियर

Tata Tiago के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो की एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ आता हैं। वही एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें Automatic climate control और cooled glovebox मिलते हैं।

28km का तगड़ा माइलेज

Tata Tiago
Tata Tiago

सेफ्टी के तौर पर इस कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और cornering stability control जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। कार आपको 6 वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों में उपलब्ध रहती हैं। कार में मिलने वाले माइलेज पर नजर डालेंगे तो पेट्रोल के लिए यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर रहता हैं, वही CNG के लिए यह 28km प्रति किलो CNG तक जाता हैं।

5 लाख से कम में

भारतीय बाजार में Tata Tiago कार की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 5.65 लाख रूपए से रहती हैं लेकिन फ़िलहाल कंपनी द्वारा कार पर टेक्स को हटा दिया गया हैं जिसके बाद CSD के माध्यम से कार को खरीदने पर अप इसे मात्र 4.70 लाख रुपए की कीमत से खरीद पायेगे।

यह भी पढ़े –

अपने ही बजट में घर लाए Maruti Ertiga LXI का 7 सीटर कार, कीमत जान कार रह जाएंगे हक्का-बक्का

Honda SP160 के माइलेज के आगे सबकी बोलती बंद, कीमत में भी एकदम कम

Yamaha MT 15 V2 प्रीमियम लुक देगा सबको मात, फीचर और इंजन में भी सबसे खास

सबके दिलो पर करने राज आ गई Kawasaki Eliminator 450, कंटाप फीचर से सबका बुरा हाल

Bajaj Pulsar करेगी सबकी बोलती बंद अपने लाजवाब इंजन के साथ, जाने डिटेल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment