Tata Sumo 2024 : भारतीय बाजार में बढ़ती हुईबड़ी-बड़ी गाड़ियों को देखते हुए सभी गाड़ियां अपनी बेहतरीन सेगमेंट में कार को लांच कर जा रही है. इन्हीं सब को देखते हुए टाटा ने अपनी नई एडिशन 2024 सुमो को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है जिसमें नए प्रकार के फीचर और अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ में इसको पेश किया जाएगा. वही इस गाड़ी में आपको 10 सीट की सुविधा भी देखने को मिलने की उम्मीद की जा रही है तभी यह गाड़ी मार्केट में इतनी प्रसिद्ध हो रही है.
Tata Sumo 2024 Feature
टाटा सुमो 2024 के सुविधा सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 10 इंच के इंस्ट्रूमेंट सिस्टम के साथ में8 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बेहतरीन स्टेरिंग व्हील, अच्छी सीट की सुविधा, अंदर की तरफ सॉफ्ट टच, एडजेस्टेबल सीट, AC की सुविधा, क्रूजकंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, अलेक्सा जैसे बहुत से फीचर इसमें दिया जाने की उम्मीद की जा रही है.
Tata Sumo 2024 Engine
टाटा सुमो 2024 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा एक बेहतरीन इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है देखा जाए तो जैसे 2956 सीसी के शानदार 4सिलेंडर डीजल इंजन के साथ में इसको पेश किया जाएगा. और यह इंजन इसके लिए एक बहुत धाकड़ इंजन साबित भी होता है. इसमें आपको दूसरे वेरिएंट में पेट्रोल इंजन भी दिया जाने की उम्मीद कीजा रही है. वही बात करें इसके माइलेज की तो यह 15 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने में आपके सक्षम है.
Tata Sumo 2024 Price
टाटा सुमो 2024 की कीमत की बात करें तो इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमारी और कुछ रिपोर्ट संपदाता के अनुसार इस गाड़ी को लगभग 5.26 लाख रुपए की शुरुआती की कीमत के साथ में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़े :
TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर
Royal Enfield Hunter को बनाए अपना मात्र 4,868 की क़िस्त पर, जाने धांसू EMI प्लान
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
धाकड़ फीचर और जबरदस्त लुक के साथ लांच होगी होंडा एक्टिवा 5G, कीमत देखकर हो जाओ खुश
Yeh Tata Sumo . Kab. Aye . Gi. Market. Mia