जल्द ही सड़को पर फर्राटे लगाएगी TATA की नई रेसर कार, मिलेगा सनरूफ

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer: देश में देसी कार निर्माता TATA बहुत ही जल्द अपनी शानदार कार Altroz को नए रेसर वेरिएंट में पेश करने वाली हैं। नया वेरिएंट काफी ज्यादा एडवांस रहने वाला हैं जिसमे इंजन अपग्रेड के साथ साथ नए आधुनिक फीचर्स का मिश्रण मिलने वाला हैं। कार में डुएल टोन रंग के साथ काफी ज्यादा आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया हैं।

जल्द ही लांच होगी ये रेसर कार

Tata Altroz देश में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली प्रीमियम हैचबैक कार हैं जिसके नए Racer वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना TATA बना रहा हैं। इस कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर ही लांच कर सकती हैं। वैसे Tata Altroz Racer को दिल्ली में भारत मोबिलिटी एक्सपो में जनवरी 2024 को शो किया गया था।

ऐसा रहेगा धाकड़ इंजन

Tata Altroz Racer कार के पॉवरट्रेन पर नजर डालेंगे तो यहाँ आपको एक 1.2-लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। इस इंजन द्वारा कार को 5,500 rpm पर 120bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 4,000 Rpm पर 170Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलता है।

डिज़ाइन भी रहेगा एडवांस

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

डायमेंशन पर नजर डाले तो अपकमिंग Tata altroz Racer 3,990 मिलीमीटर लंबी, 1,755 मिलीमीटर चौड़ी, 1,523 मिलीमीटर चौड़ी रहने वाली हैं। वही कार का व्हीलबेस 2,501 मिलीमीटर का रहने वाला है। Tata Altroz Racer की डिजाइन भी स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में काफी एडवांस रहने वाला हैं।

ऐसे रहेंगे कार के एडवांस फीचर्स

Tata Altroz Racer में मिलने वाले एडवांस फीचर्स पर नजर डाले तो यहाँ इंटीरियर में आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ रहने वाला हैं। वही, 7-इंच का एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहने वाला जो की ड्राइवर के लिए हेल्पफुल रहने वाला हैं।

सेफ्टी फीचर्स

कार में आपको सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। वही एक्टीवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसा प्रीमियम फीचर्स इसमें देखने को मिलेगा। कार में 16-इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, फ्रंट में ब्राइट एलइडी हेडलैंप और LED डीआरएल मिलने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

Bajaj Chetak Scooter का रूप देख उड़े सबके तोते, कितने शानदार रेंज के साथ आता ये स्कूटर

Mahindra 5 Door की बुकिंग ने  मचाई  मार्केट में धूम, हो सकती है बुकिंग शुरू, जाने डिटेल

Royal Enfield के धांसू EMI प्लान ने हिला दिया सिस्टम, अब हर कोई खरीदेगा Classic 350 बाइक

स्टाइल और किफायत का बेजोड़ मिश्रण हैं Yamaha का ये लोकप्रिय स्कूटर, 70 km का माइलेज

25 हजार में मिल रही TVS Jutiper की चार्मिंग स्कूटर, 60 km का देती हैं माइलेज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment