Tata Altroz Racer: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हाल ही में लांच की गयी बेमिसाल कार Tata Altroz Racer ने स्पीड के मामले में अपना नाम ऊंचा कर दिया हैं। हाल ही में हुए एक टेस्ट में कार ने इंडिया की सबसे फास्ट हैचबैक का ख़िताब जीत लिया हैं। कार इतने हाई पावर इंजन के साथ आती हैं जो की इस सेगमेंट में तहलका मचा देती हैं।
इतना हाई पावर इंजन
Tata Altroz Racer में आपको मिल जाता हैं एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, यह हाई पावर इंजन 120hp की मैक्सिमम पावर और 170nm का पीक टॉर्क बनाता है। कार में आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
इंटीरियर के झक्कास फीचर्स
कार के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको मिलेगा वेंटीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ प्रीमियम फील वाली लेदर सिटिंग। वही लगा हुआ हैं एक 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 10.16 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता हैं। कार में आपको पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो मिल जाती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए से रहती हैं जबकि टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 11 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मारकेट में हुंडई i20 N लाइन और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 21 हजार में आज ही अपना बनाये Bajaj की इस प्रीमियम बाइक को बिना किसी लोन के
ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल
Punch ने अपनी बिक्री से कर दी सबकी बोलती बंद, इतनी बिकी गाड़ी की बन गयी नंबर 1 SUV
भईया को गिफ्ट देने के लिए मस्त है Mahindra XUV 3X0 कार, कीमत आपके बजट में…
अरे भाई ! ये बाइक है या आग, 27.00 Km/l का जबरजस्त माइलेज देती है Bajaj Dominar 400 बाइक