Swift 2024 : भारतीय बाजार में फ़िलहाल मारुती सुजुकी की Swift 2024 वेरिएंट को लेकर हल्ला मचा हुआ हैं क्युकी इस बार सुजुकी ने अपनी इस नयी कॉम्पैक्ट कार में काफी तगड़े वाले बदलाव कर डाले हैं और इसकी सेफ्टी भी बहुत बढ़ा दी हैं। फिलहाल हमारे पास कार के इंजन, माइलेज, कीमत और कितने रंग में यह उपलब्ध होगी सभी डिटेल्स आ गयी हैं। आप नीचे पढ़ पाएंगे।
5 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन
Swift 2024 मॉडल को देश में 9 मई 2024 को पेश किया जाना हैं जिसके पहले ही इसकी सभी डिटेल्स हमने प्राप्त हो गयी हैं। Swift 2024 को भारतीय बाजार में 5 वैरिएंट – LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ में लांच किया जान हैं। वही आपको 9 कलर ऑप्शन दिए जायेगा जिसमे – Luster Blue और Novel Orange नए कलर होने वाले हैं।
इंटीरियर आधुनिकता के साथ
Swift 2024 के फ्रंट बंपर में आपको फ़ॉग लैंप मिलेंगे और कार में न्यू एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। शायद कार में आपको ड्यूल टोन कलर ऑप्शन भी मिले। वही गाड़ी के अंदर 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रहने वाला हैं। इसके अलावा कम्फर्ट के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल AC पैनल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है। इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्ज भी इसका एक प्रीमियम फीचर होने वाला हैं।
25+ km का माइलेज
Swift 2024 में न्यू Z सीरीज 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो की 81.6ps मैक्सिमम पावर के साथ 112nm का टॉर्क बनाएगा। माइलेज को लेकर जानकरी मिली हैं की नयी कार आपको 25+ किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देने वालो हैं। वर्तमान Swift से यह 3km/l से ज्यादा है।
Swift 2024 कीमत
Swift 2024 में कंपनी ने सेफ्टी पर विचार करते हुए 6 एयर बैग्स की सुविधा जोड़ दी हैं। वही भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6 लाख रूपए के आस पास ही रहेगी।
यह भी पढ़े –
यामाहा के चाहने वालो की लगी लॉटरी, इतनी सी कीमत में ले जाए भोकाल बाइक
3 लाख से कम के बजट में मिल रही WagonR, देरी न करें जाने डिटेल्स
स्टाइल का भूचाल लेकर आएगी नई Rajdoot 175, चका चक फीचर्स से लोडेड
सिर्फ 1 लाख में Alto 800 को अपना बनाने का मौका हाथ से जाने न देना, देखिये डिटेल्स
30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV